हालात

CSDS प्रमुख पर FIR, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा, FIR की मांग की

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर जानकारी छिपा रहा है, सच नहीं बता रहा है। उन्होंने मतदाता सूची मिटा दी है। हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के खिलाफ FIR दर्ज कराए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

CSDS के प्रमुख संजय कुमार के खिलाफ नागपुर पुलिस ने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित गलत जानकारी फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की है। इस FIR को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने चुनाव आयोग के खिलाफ तीखा हमला बोला है।

Published: undefined

चुनाव आयोग पारदर्शी नहीं: नाना पटोले

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर जानकारी छिपा रहा है, सच नहीं बता रहा है। उन्होंने मतदाता सूची मिटा दी है। हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के खिलाफ FIR दर्ज कराए। चुनाव आयोग की पारदर्शिता इस समय सभी के लिए बड़ा सवाल है।"

पटोल ने आरोप लगाया कि आयोग डेटा छुपाकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है और इसे तुरंत न्यायालयीन जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।

Published: undefined

क्या है मामला?

संजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और SIR प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी गलत तरीके से पेश की, जिससे जनमानस में भ्रम की स्थिति निर्मित हुई।

Published: undefined

ICSSR ने CSDS को फटकारा

बढ़ते विवाद के बीच भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) ने CSDS को डेटा में हेरफेर और फंडिंग स्रोतों की जानकारी न देने के आरोप में शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined