उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एक दिन बाद भी पुलिस ने ‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी। सुमन के बेटे रंजीत सुमन की शिकायत पर हरिपर्वत पुलिस थाने में दंगा, हत्या के प्रयास, घर में जबरन घुसने और डकैती के आरोपों के तहत ‘‘सैकड़ों अज्ञात लोगों की अनियंत्रित भीड़’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
Published: undefined
आगरा में सांसद के घर पहुंचे सपा नेता राम गोपाल यादव ने आरोप लगाया कि हमला पूर्व नियोजित था और अधिकारियों को इसकी जानकारी थी, फिर भी उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पास में ही एक कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
राम गोपाल यादव ने कहा, ‘‘हमलावर बुलडोजर, लाठी, डंडे और तलवार लेकर आ रहे थे। इसके बाद भी उन्हें नहीं रोका गया। इसका क्या मतलब निकाला जाए? हमलावरों को शासन का पूरा सहयोग रहा। इस मुद्दे को लेकर सपा ईद के बाद आंदोलन करेगी।’’ यादव ने कहा कि यह पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज पर हमला है।
Published: undefined
करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार अपराह्न करीब एक बजे हरिपर्वत चौराहा के पास स्थित सांसद के आवास में तोड़फोड़ की और मकान के बाहर खड़ी कई कारों को नुकसान पहुंचाया। इस घटना के एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी उत्पात मचा रही भीड़ से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा के लिए शहर में ही थे।
Published: undefined
हाल में सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे। सुमन की टिप्पणी का जिक्र करते हुए करणी सेना प्रमुख अमू ने मांग की कि राज्यसभा सदस्य और उनकी पार्टी के प्रमुख को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सुमन की टिप्पणी से मुगलों को हराने वाले नायक का अपमान हुआ है।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में अमू ने कहा, "करणी सेना के कार्यकर्ताओं को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, अपना विरोध लोकतांत्रिक रखना चाहिए और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। जहां तक सांसद के घर को हुए नुकसान का सवाल है, हम उन्हें नयी कुर्सियां मुहैया कराएंगे और क्षतिग्रस्त कारों के विंडशील्ड बदलवाएंगे।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined