हालात

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गोकुलपुर में एक घर की सीलिंग तोड़ने का आरोप

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तिवारी ने 16 सितंबर को दिल्ली के अनधिकृत कालोनी गोकुलपुर में एक घर की सीलिंग तोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि सीलिंग के पीछे सीएम अरविंद केजरीवाल की साजिश है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ केस दर्ज

एक कॉलोली में सीलबंद घर का ताला तोड़ने पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आईपीएसी की धारा 188 और डीएमसी एक्ट 461 और 465 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

Published: undefined

16 सितंबर को मनोज तिवारी ने नगर पालिका अधिकारियों के पिक एंड चूज सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिल्ली के अनधिकृत कालोनी गोकुलपुर में एक घर की सीलिंग तोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि सीलिंग के पीछे सीएम अरविंद केजरीवाल की साजिश है। तिवारी ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि आखिर गोकुलपुर में ही क्यों कार्रवाई हो रही है, बाकि के कालोनियों में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

Published: undefined

यही नहीं मनोज तिवारी ने यह भी कहा है कि एक बार फिर वो आज यानी मंगलवार को वह गोकुलपुर कालोनी में सीलिंग तोड़ेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined