हालात

कोहरे ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक! दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा, 47 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी

भारतीय रेलवे के अनुसार राजधानी में कोहरे के कारण सुबह छह बजे तक 47 रेलगाड़ियां देरी से चल रही थीं। आईएमडी ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के कुछ बाहरी इलाकों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और 47 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री अधिक है।

Published: undefined

आईएमडी ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की है।

भारतीय रेलवे के अनुसार राजधानी में कोहरे के कारण सुबह छह बजे तक 47 रेलगाड़ियां देरी से चल रही थीं। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined