हालात

केरल में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की समयसीमा बढ़ी, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बदला शेड्यूल

ईसीआई ने केरल के मुख्य सचिव को आधिकारिक पत्र भेजकर इस विस्तार की जानकारी दी और नया संशोधित एसआईआर शेड्यूल भी जारी किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने केरल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ा दी है। यह फैसला राज्य सरकार के अनुरोध और सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा निर्देशों के बाद लिया गया है। ईसीआई ने शुक्रवार को केरल के मुख्य सचिव को आधिकारिक पत्र भेजकर इस विस्तार की जानकारी दी और नया संशोधित एसआईआर शेड्यूल भी जारी किया।

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बढ़ी समय सीमा

आईयूएमएल नेता पीके कुन्हालीकुट्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिसंबर को राज्य सरकार को चुनाव आयोग को विस्तृत अनुरोध भेजने की अनुमति दी थी, जिसमें यह बताया गया कि गिनती का चरण पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय क्यों जरूरी है। इसके बाद केरल सरकार ने 3 दिसंबर को ईसीआई को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि स्थानीय निकाय चुनावों में व्यस्तता के कारण एसआईआर से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए समय बढ़ाया जाए।

Published: undefined

समीक्षा बैठक और राज्य का तर्क

शुक्रवार को आयोग ने केरल के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के साथ बैठक कर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। सीईओ ने बताया कि 95% से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म डिजिटाइज हो चुके हैं और 11 दिसंबर तक पूरा काम पूरा हो जाएगा। साथ ही जिलों में बीएलओ-बीएलए बैठकों का दौर भी 7 दिसंबर तक जारी है।

मुख्य सचिव का कहना था कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता स्थानीय चुनावों में व्यस्त हैं, जिससे एसआईआर से जुड़े फील्ड कार्य की गति धीमी पड़ गई है। इसी आधार पर गिनती का चरण एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध किया गया।

Published: undefined

कैसा है नया शेड्यूल

आयोग ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद केवल केरल के लिए एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने को मंज़ूरी दी। नए शेड्यूल के अनुसार:

  • गिनती का कार्य अब 18 दिसंबर तक चलेगा

  • पोलिंग स्टेशन और कंट्रोल टेबल के सुधार का काम भी 18 दिसंबर तक पूरा होगा

  • ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी

  • दावे और आपत्तियां दर्ज करने का समय 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक रहेगा

  • दावों के निपटारे और वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2026 है

  • फाइनल वोटर सूची 21 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined