उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके गायत्री प्रजापति पर जेल मं हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि लखनऊ जेल में एक कैदी ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद मंगलवार देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रजापति पर हमला उस समय हुआ जब सफाई ड्यूटी पर तैनात एक कैदी से उनकी बहस हो गई। कैदी ने प्रजापति पर अलमारी के एक हिस्से से हमला किया। डीजी जेल के अनुसार गायत्री प्रजापति को लखनऊ जिला जेल के जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में सफाई ड्यूटी पर तैनात एक कैदी से कहासुनी के बाद मारपीट हुई। डीजी जेल ने बताया कि सफाई ड्यूटी पर तैनात कैदी गुस्से में आ गया और उसने अलमारी के स्लाइडिंग हिस्से से गायत्री प्रजापति पर वार कर दिया, जिससे गायत्री प्रजापति घायल हो गए । उन्हें तुरंत आवश्यक उपचार दिया गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
Published: undefined
हालांकि, गायत्री प्रजापति ने अस्पताल जाते समय दावा किया कि उन पर एक शातिर अपराधी ने हमला किया जिसका नाम बिस्वास बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, यह सब अचानक हुआ… मेरा किसी से कोई विवाद नहीं था। घटना अचानक हुई। गायत्री प्रजापति के दाहिने हाथ और सिर पर मामूली चोटें आईं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined