हालात

फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, गिरोह के चार लोग गिरफ्तार

आप भी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं तो टेंट, होटल आदि की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सतर्क रहें। महाकुंभ में कॉटेज, टेंट, होटल की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ धड़ल्ले से ठगी शुरू हो गई है।

फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, गिरोह के चार लोग गिरफ्तार
फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, गिरोह के चार लोग गिरफ्तार फोटोः सोशल मीडिया

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में जाने की सोच रहे हैं तो टेंट, होटल आदि की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सतर्क रहें। जी हां, महाकुंभ में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग करने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ धड़ल्ले से ठगी शुरू हो गई है।

Published: undefined

ऐसे ही एक गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को महाकुंभ में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह काभंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तीन लैपटॉप, छह एंड्रायड फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

Published: undefined

डीसीपी भारती ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाईं और उनके माध्यम से वे ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान और दर्शन आदि विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन देकर तीर्थयात्रियों से साइबर ठगी कर रहे थे।

Published: undefined

पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी पंकज कुमार (35), वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे (20), वाराणसी के चौबेपुर निवासी अंकित कुमार गुप्ता (24) और आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह पूरे मामले की सघन जांच कर रही है और ठगी में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज