
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया टिप्पणी की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि मोदी को ऐसी ‘‘टिप्पणी करने से पहले अपना घर संभालना चाहिए’’।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि आगे कांग्रेस में एक और बड़ा विभाजन हो सकता है।’’
इस पर पलटवार करते हुए गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस पार्टी में टूट का सपना देख रहे हैं एवं इस संबंध में जो टिप्पणियां कर रहे हैं वे एकदम बकवास हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी को कांग्रेस के बारे में टिप्पणी करने से पहले अपना घर संभालना चाहिए। आज लगभग दो साल बीतने के बाद भी भाजपा में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया जा सका है, क्योंकि भाजपा और आरएसएस के बीच फूट पड़ी हुई है।’’
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेता राजग सरकार द्वारा देश के सामने पैदा की गई चुनौतियों से पार पाने में सक्षम हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined