
गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के मामले में फरार चल रहे सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को भारत वापस लाया गया है। दोनों आरोपी थाईलैंड से दिल्ली पहुंचे, जहां फ्लाइट के लैंड करते ही गोवा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि लूथरा भाइयों की भारत वापसी को लेकर पहले से पूरी तैयारी की गई थी। जैसे ही उनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी, गोवा पुलिस मौके पर मौजूद थी। फ्लाइट से उतरते ही दोनों को हिरासत में लेकर औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
Published: undefined
लूथरा भाइयों को मंगलवार को थाईलैंड से दिल्ली लाया गया। वे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1064 से भारत पहुंचे। उनकी वापसी के दौरान सुरक्षा और कानूनी औपचारिकताओं को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे।
Published: undefined
फ्लाइट से उतरते ही सौरभ और गौरव लूथरा को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों का पहले मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें दिल्ली की पटियाला कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी।
Published: undefined
जांच एजेंसियों के मुताबिक, लूथरा भाइयों को 11 दिसंबर को थाईलैंड के होटल इंडिगो, फुकेट से हिरासत में लिया गया था। इसके बाद 12 दिसंबर को उन्हें फुकेट से बैंकॉक लाया गया, जहां से भारत लाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हुई।
Published: undefined
11 दिसंबर को गोवा पुलिस की पहल पर दोनों आरोपियों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए थे। इसी दिन रोहिणी कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उन्हें किसी तरह की कानूनी राहत नहीं मिल सकी।
Published: undefined
जांच में यह भी सामने आया है कि नाइटक्लब में आग लगने के दौरान ही क्लब के मालिकों ने देश छोड़ने की तैयारी कर ली थी। गोवा पुलिस के अनुसार, सौरभ और गौरव लूथरा ने 7 दिसंबर को रात 1:17 बजे एक ट्रैवल पोर्टल के जरिए फुकेट के टिकट बुक किए थे।
Published: undefined
गोवा के अरपोरा स्थित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में 6 दिसंबर की आधी रात के बाद भीषण आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही लूथरा भाइयों की भूमिका को लेकर जांच जारी है और पुलिस उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined