
रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। अब ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन स्टेटस पहले से कहीं ज्यादा जल्दी पता चल सकेगा। रेलवे बोर्ड ने पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के नियमों में बदलाव किया है, जिससे यात्रियों की अनिश्चितता और आखिरी समय की परेशानी काफी हद तक कम होगी।
Published: undefined
रेलवे के नए फैसले के मुताबिक, अब ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा-
सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछले दिन रात 8 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
इससे पहले रेलवे चार्ट केवल 4 घंटे पहले बनाता था, जिससे यात्रियों को बहुत कम समय में फैसला लेना पड़ता था।
Published: undefined
अब तक वेटिंग लिस्ट या आरएसी में चल रहे यात्रियों को यह पता बहुत देर से चलता था कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं। खासतौर पर दूर-दराज से स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी। कई बार लोग चार्ट बनने से पहले ही स्टेशन पहुंच जाते थे और बाद में मालूम चलता था कि टिकट कन्फर्म नहीं हुआ। इससे समय, पैसे और मानसिक तनाव, तीनों बढ़ते थे।
Published: undefined
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, लंबे समय से यात्रियों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं कि चार्ट देर से बनने के कारण यात्रा की सही योजना नहीं बन पाती। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार्ट प्रिपरेशन के समय में बदलाव का फैसला किया है।
इंडिया टुडे से बातचीत में रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि लोग पहले से अपनी यात्रा की तैयारी कर सकें और अनावश्यक परेशानी से बचें।
Published: undefined
रेलवे बोर्ड ने इस नए नियम को लागू करने के लिए सभी जोनल रेलवे डिवीजनों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यानी यह व्यवस्था पूरे देश में एक समान रूप से लागू की जाएगी।
Published: undefined
टिकट कन्फर्मेशन की जानकारी पहले मिलेगी
यात्रा की योजना बनाना होगा आसान
स्टेशन पर बेवजह पहुंचने की मजबूरी नहीं
वेटिंग और आरएसी यात्रियों का तनाव होगा कम
रेलवे का यह फैसला उन लाखों यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, जो हर दिन ट्रेन से सफर करते हैं और आखिरी वक्त तक टिकट कन्फर्मेशन का इंतजार करते रहते थे। अब ट्रेन यात्रा पहले से ज्यादा योजनाबद्ध और आसान होने वाली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined