आम आदमी पार्टी के हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा और दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए थे, लेकिन अब तक उन वादों को पूरा नहीं किया। सुशील गुप्ता ने हरियाणा में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है और सरेआम फिरौती मांगी जा रही है।"
आप नेता ने यह भी कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार के दौरान भी प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ।
Published: undefined
उन्होंने कहा, "दिल्ली की नई सरकार ने दिल्लीवासियों से कई वादे किए थे, लेकिन कैबिनेट की पहली बैठक के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया। पहले दिल्ली के लोगों से किए वादे पूरे करें।"
उन्होंने हरियाणा सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को 2100 रुपये देने, छात्राओं को स्कूटी देने और युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ भी पूरा नहीं हुआ।
Published: undefined
गुप्ता ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है, क्योंकि वह जान चुकी है कि सरकार केवल वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार पहले भी रह चुकी है, लेकिन इन लोगों ने विकास के क्या काम किए। इन लोगों ने विकास की दिशा में कोई काम नहीं किया। सिर्फ पेपर पर दिखाने के लिए इन लोगों ने काम किया।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही जनता के हित में काम करती हुई आई है और आगे भी करती रहेगी। हम लोग मजदूरी करके खाते हैं। इन लोगों की तरह हमने करोड़ों का पैसा जमा नहीं कराया है।
उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा से बीजेपी को कोई भगा पाएगा, तो वो अरविंद केजरीवाल ही भगा पाएंगे। कांग्रेस के बस की बात नहीं है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined