मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के सांसद जॉन ब्रिटास ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर दावा किया कि कोविड-19 से हुई मौत के सरकारी आंकड़े और हाल ही में जारी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) के डेटा से मेल नहीं खाते हैं। उन्होंने मंत्री से जवाबदेही और पारदर्शीता की मांग की है।
Published: undefined
सीपीएम के राज्यसभा सदस्य ब्रिटास ने अपने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़े के अनुसार, कोरोनो वायरस से देश में लगभग 3.3 लाख लोगों की मौत हुई थी, जबकि सीआरएस के विश्लेषण और मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि अकेले 2021 में करीब 19.7 लाख लोगों की मौत हुई।
Published: undefined
सीपीएम सांसद ने कहा कि कोविड से मौत का सीआरएस का आंकड़ा सरकारी आंकड़े की तुलना में लगभग छह गुना अधिक है। जे पी नड्डा को लिखे पत्र में उन्होंने इसे गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया और आंकड़ों में अंतर को दूर करने के लिए जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की।
Published: undefined
इसके साथ ही सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कोविड-19 के सभी पीड़ितों के परिजन को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश का उचित और समावेशी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। साल 2020 और फिर 2021 में कोरोना वायरस के कहर से देश में बड़े पैमाने पर मौत हुई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined