कांग्रेस ने रविवार को पूछा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों की वास्तविक संख्या का पांच दिन बाद भी खुलासा क्यों नहीं कर रही है। साथ ही दावा किया कि पूरा मामला दिखाता है कि भगदड़ के लिए सरकार दोषी है और वह दोष से बचने की कोशिश कर रही है।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य प्रशासन ने घटना के चार दिन बाद भी मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रमेश ने कहा, ‘‘महाकुंभ में प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संख्या बताने वाली भाजपा सरकार पांच दिन बाद भी मृतकों की वास्तविक संख्या नहीं बता रही है। पूरे मामले से साफ है कि यह सरकार दोषी है और दोष से बचना चाहती है।’’
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आंकड़ों को छुपाने की सरकारी कोशिश से साफ ज़ाहिर है कि इन्हें केवल अपनी राजनीति चमकाने से मतलब है। जहां श्रेय लेना होता है, तो वहां सभी भाजपाई मोदी-योगी का प्रचार करने सामने आ जाते हैं, पर अब जब जिम्मेदारी लेने की बात है तो अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।’’
Published: undefined
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 29 जनवरी को संगम पर हुई भगदड़ में सरकार के अनुसार 30 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के लिए अत्यधिक भीड़ को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भगदड़ एक जगह नहीं कई जगह हुई थी और मृतकों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined