हालात

सरकार भगदड़ को छिपाने की कोशिश कर रही, रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: तृणमूल कांग्रेस

टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कहा कि अगर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदारी का जरा भी अहसास है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी को लोगों की जान की जरा भी चिंता है या शर्म है तो उन्हें वैष्णव को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।

सरकार भगदड़ को छिपाने की कोशिश कर रही, रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: तृणमूल कांग्रेस
सरकार भगदड़ को छिपाने की कोशिश कर रही, रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: तृणमूल कांग्रेस फोटोः सोशल मीडिया

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को केंद्र पर नR दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बर्खास्त करने की मांग की। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता सागरिका घोष ने सरकार पर भारतीय नागरिकों के जीवन के साथ बेरहमी से खेलने का आरोप लगाया और इसे शब्दों से परे दुखद करार दिया।

Published: undefined

सागरिका घोष ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "पहले नरेन्द्र मोदी और उनकी बीजेपी ने किसी भी भगदड़ से इनकार किया। फिर उन्होंने इसे अफवाह बताया। फिर उन्होंने स्वीकार किया कि 'कुछ लोग' 'घायल' हुए हैं। फिर बीजेपी को मजबूरन यह स्वीकार करना पड़ा कि 'कुछ' लोग 'मर गए' होंगे।"

उन्होंने कहा, "जुमला पार्टी और इसकी जुमला सरकार बार-बार मौतों और त्रासदियों पर पर्दा डालती रहती है और भारतीय नागरिकों के जीवन के साथ बेरहमी से खेलती है। नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ से मोदी सरकार का 'न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रचार' का मंत्र फिर से उजागर हो गया है। यह दुखद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"

Published: undefined

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने मांग की कि रेल मंत्री वैष्णव को या तो बर्खास्त किया जाना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने घटना को "छिपाने" की कोशिश की। गोखले ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "कल रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ में 17 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सुनकर बेहद स्तब्ध हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

Published: undefined

गोखले ने कहा, "भगदड़ के कई घंटों बाद तक रेलवे ने इससे इनकार किया और कहा कि यह 'अफवाह है'। यह मामले को छिपाने का निर्लज्ज प्रयास था, जब तक कि शव मिलने शुरू नहीं हो गए।" उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी के अंशकालिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ एक बार फिर खून से रंगे हैं।" उन्होंने कहा, "अगर श्री वैष्णव को जिम्मेदारी का जरा भी अहसास है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी को लोगों की जान की जरा भी चिंता है या शर्म है तो उन्हें अश्विनी वैष्णव को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।"

Published: undefined

शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम करते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined