हालात

Tokyo Olympic का हुआ भव्य आगाज, जानें देश को कब और किन खेलों में मिल सकता है मेडल, कौन हैं बड़े दावेदार

टोक्यो ओलंपिक के रेसलिंग इवेंट के लिए भारत के 8 खिलाड़ियों का दल गया है, जिनसे मेडल की उम्मीद है।इस बार 9 भारतीय मुक्केबाज भी अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं हॉकी में पुरुष टीम जिस तरह से पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रही है उससे इस बार मेडल आने की उम्मीद है।

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे 2020 ओलिंपिक का भव्य आगाज हो गया है। रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी जारी है। इसके साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेल प्रतिस्पर्धा में पदकों के लिए संघर्ष शुरू हो जाएगा। इस बार 127 भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक के 18 इवेंट्स में अपना दावा ठोकेंगे। ये ओलिंपिक में अब तक का भारत का सबसे बड़ा दल है।

भारत को हर बार की तरह इस बार भी शूटिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग जैसे खेलों में एक से ज्यादा पदकों की उम्मीद है। वहीं, तीरंदाजी, वेटलिफ्टिंग और जेवलिन थ्रो जैसे इवेंट्स और हॉकी के खेल में भी देश को पदक मिलने की उम्मीद है। आइए देखते हैं टोक्यो ओलिंपिक में भारत की दावेदारी कितनी मजबूत है और किन खेलों में देश को मेडल मिल सकता है? साथ ही इस बार कौन से भारतीय पदक के बड़े दावेदार हैं और जिन खेलों में देश को मेडल की उम्मीद है उनके मुकाबले कब हैं।

शूटिंग में कई पदक की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक में देश के 15 निशानेबाजों की टीम पहुंची है। ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा शूटिंग दल है। 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप थ्री में हैं। इसी इवेंट में यशस्विनी देसवाल और मनु भाकर महिलाओं में वर्ल्ड नंबर एक और दो हैं। ऐसे में इस इवेंट में इन शूटर्स से भारत को कई पदकों की उम्मीद है।

शूटिंग में ही महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा ले रहीं मनु भाकर और राही सरनोबत वर्ल्ड नंबर दो और तीन हैं। इस इवेंट में भी इन खिलाड़ियों से भारत को पदक की उम्मीद है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर इस वक्त वर्ल्ड रैंकिग में नंबर वन हैं, तो 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पवार वर्ल्ड नंबर तीन हैं। इसी इवेंट में महिलाओं में इलावेनिल वालारिवन से भी पदक की उम्मीद है।

Published: 23 Jul 2021, 5:00 PM IST

रेसलिंग में बजरंग और विनेश पर टिकी उम्मीदें

टोक्यो ओलंपिक के रेसलिंग इवेंट के लिए भारत के 8 खिलाड़ियों का दल गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा दल है। इनमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और दीपक पूनिया वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप थ्री में शामिल हैं। तीनों से मेडल की उम्मीदें हैं।

बॉक्सिंग से भी मेडल की उम्मीद

इस बार टोक्यो ओलंपिक में 9 भारतीय मुक्केबाज अपना दमखम दिखाएंगे। इनमें से अमित पंघाल, मैरीकॉम और पूजा रानी पदक के सबसे बड़े दावेदार हैं। इसके अलावा एथलेटिक्स, बैडमिंटन और हॉकी से भी मेडल की उम्मीद है। एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन में पीवी सिंधु से पदक की उम्मीद है। हॉकी में पुरुष टीम जिस तरह से पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रही है उससे इस बार ओलिंपिक मेडल आने की उम्मीद है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू देश को इस ओलिंपिक में पहला पदक दिला सकती हैं।

Published: 23 Jul 2021, 5:00 PM IST

देखें किस दिन कौन से खेल में देश को मिल सकता है मेडल

24 जुलाई: वेटलिफ्टिंग और तीरंदाजी में आ सकते हैं पदक, शूटिंग पर भी उम्मीद

वेटलिफ्टिंग: वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कायम मीराबाई चानू 49 किलो वर्ग में अपने प्रदर्शन से मेडल जीत सकती हैं ।

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी और अतानु दास मिक्स्ड टीम इवेंट में उतरेंगे, दिला सकते हैं पदक।

शूटिंग: पहले ही दिन भारत के तीन शूटर मेडल इवेंट्स में उतरेंगे।

पहले इन खेलों में भी भारत का दिखेगा दम

हॉकी: सुबह 6:30 बजे भारत की पुरुष टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। महिला टीम भी दोपहर 3 बजे नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इसी दिन बैडमिंटन में पीवी सिंधु अपना पहला मैच खेलेंगी। पहले ही दिन टेनिस में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिलाओं के डबल्स का अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

25 जुलाई: शूटिंग में आ सकते हैं मेडल

शूटिंग: मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल और दिव्यांश सिंह पंवार एकल इवेंट्स में उतरेंगे।

इन खेलों में दिखेगा भारत

बैडमिंटन: पीवी सिंधु अपना अगला मुकाबला खेलेंगी।

टेबल टेनिस: अंचत शरथ कमल और मनिका बत्रा सुबह मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल और शाम को सेमीफाइनल खेल सकते हैं।

26 जुलाईः इन खेलों में आ सकता मेडल

शूटिंग: अंगद बाजपा और मिराज अहमद खान पुरुष स्कीट इवेंट में दिखाएंगे अपना जौहर।

टेबल टेनिसः अंचत शरथ कमल और मनिका बत्रा सेमीफाइनल तक पहुंचे तो शाम में मिक्स डबल्स का फाइनल या तीसरे स्थान का मुकाबले खेलेंगे

इन खेलों में भी दिखेगा भारत

फेंसिंग: भारत के डेब्यू में सुबह-सवेरे भवानी देवी दिखाएंगी दम।

हॉकी: महिलाएं दोपहर 3.30 बजे जर्मनी के खिलाफ उतरेंगी।

टेनिस: सानिया मिर्जा और अंकिता रैना दूसरे राउंड का मुकाबले खेल सकती हैं।

27 जुलाई: शूटिंग में तीन मेडल की होगी उम्मीद

शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में सौरभ चौधरी और मनु भाकर, अभिषेक वर्मा और यशस्वी सिंह देसवाल और एलनवेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार 10 मीटर एयर रायफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में दिला सकते हैं मेडल।

इन खेलों में भी दिखेगा भारत का दम

तीरंदाजी: महिलाओं के इंडिविजुअल इवेंट में दीपिका कुमारी दिखाएंगी कमाल।

हॉकी: पुरुष टीम सुबह 6.30 बजे स्पेन के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी।

टेनिस: सानिया मिर्जा और अंकिता रैना महिला डबल्स में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं।

Published: 23 Jul 2021, 5:00 PM IST

28 जुलाई को ये खिलाड़ी होंगे एक्शन में

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी महिलाओं के इंडिविजुअल इवेंट में हिस्सा लेंगी ।

29 जुलाई: टेबल टेनिस का सेमीफाइनल

टेबल टेनिस: मनिका बत्रा सुबह 6.30 से 9.30 बजे के बीच महिलाओं के सिंगल्स का सेमीफाइनल खेल सकती हैं।

इन खेलों में दिखेगा भारत

हॉकी: भारतीय पुरुष टीम सुबह 6 बजे अर्जेंटीना के खिलाफ उतरेगी।

टेनिस: सानिया मिर्जा और अंकिता रैना डबल्स का सेमीफाइनल खेल सकती हैं।

बॉक्सिंग: एमसी मेरीकॉम अपना पहला मुकाबला खेलेंगी।

30 जुलाई: शूटिंग और तीरंदाजी में आ सकता है मेडल

शूटिंग: मनु भाकर और राही सरनोबत 25 मीटर पिस्टल इवेंट में सुबह-सुबह मेडल जीत सकती हैं।

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी महिलाओं के इंडिविजुएल इवेंट में सुबह उतरेंगी।

बॉक्सिंग: विकास कृष्णन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतर सकते हैं। यहां जीत उनका मेडल पक्का कर देगी।

और इन खेलों में दिखेगा भारत

बैडमिंटन: पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतर सकती हैं।

एथलेटिक्स: दुती चंद 100 मीटर दौड़ के हीट इवेंट में उतरेंगी।

हॉकी: भारतीय महिलाएं सुबह 6 बजे आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी, वहीं, पुरुष टीम दोपहर 3 बजे जापान के खिलाफ उतरेगी।

31 जुलाई: पीवी सिंधु कर सकती हैं मेडल पक्का

शूटिंग: 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में महिलाएं एक्शन में होंगी।

बैडमिंटन: दोपहर में पीवी सिंधु महिला सिंगल्स का सेमीफाइनल खेल सकती हैं।

टेनिस: महिला डबल्स का ब्रॉन्ज मेडल मैच।

और इन खेलों में दिखेगा भारत

बॉक्सिंग: मेडल के दावेदार अमित पंघाल और मनीष कौशिक अपना पहला मैच खेलने उतरेंगे।

हॉकी: भारतीय महिलाएं सुबह 6.30 बजे साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेंगी।

Published: 23 Jul 2021, 5:00 PM IST

1 अगस्त: मैरीकॉम जीतीं तो पदक के साथ बनाएंगी रिकॉर्ड

बैडमिंटन: महिला सिंगल्स का फाइनल मैच। 2016 रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू से उम्मीद।

टेनिस: महिला डबल्स का फाइनल। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना यहां तक पहुंची तो ला सकती हैं गोल्ड ।

बॉक्सिंग: विकास कृष्णन सेमीफाइनल और मैरीकॉम क्वार्टर फाइनल खेल सकते हैं। अगर मैरीकॉम जीतती हैं तो उनका पदक पक्का हो जाएगा। वह दो ओलिंपिक में इंडिविजुअल मेडल जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बनेंगी।

और इन खेलों में दिखेगा भारत

एथलेटिक्स: दुती चंद 200 मीटर रेस की हीट इवेंट में उतरेंगी। ये इवेंट 2 अगस्त को भी शिफ्ट हो सकता है।

हॉकी: पुरुषों के क्वार्टर फाइनलमुकाबले खेले जाएंगे।

2 अगस्त: शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप ला सकते हैं मेडल

शूटिंग: ऐश्वर्य प्रताप सिंह पुरुषों के 50 मीटर 3 पोजिशन इवेंट में उतरेंगे।

और इन खेलों में भी दिखेगा भारत

हॉकी: महिलाओं के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

3 अगस्त: विकास ला सकते हैं गोल्ड मेडल

बॉक्सिंग: विकास कृष्णन वेल्दरवेट कैटेगरी का फाइनल मुकाबला खेल सकते हैं। अमित पंघाल और मनीष कौशिक भी क्वार्टर फाइनल खेलने उतर सकते हैं। जीतते ही मेडल पक्का हो जाएगा।

हॉकी: पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल सुबह 7 बजे से वहीं दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।

Published: 23 Jul 2021, 5:00 PM IST

4 अगस्त: मैरीकॉम का सेमीफाइनल

बॉक्सिंग: मैरीकॉम सेमीफाइनल खेलने उतर सकती हैं।

और इन खेलों में दिखेगा भारत

रेसलिंग: पदक के दावेदार रवि कुमार, दीपक पूनिया अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

एथलेटिक्स: मेडल के दावेदार नीरज चोपड़ा एक्शन में होंगे।

हॉकी: महिलाओं के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। पहला सेमीफाइनल सुबह 7 बजे से वहीं दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।

5 अगस्त: अमित पंघाल खेल सकते हैं सेमीफाइल

रेसलिंग: रवि कुमार और दीपक पूनिया अपने मेडल राउंड के मुकाबले खेलेंगे।

बॉक्सिंग: अमित पंघाल सेमीफाइनल में खेलते नजर आ सकते हैं। जीतते ही कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा। हारे तो भी ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा।

और इन खेलों में दिखेगा भारत

रेसलिंग: पदक की दावेदार वीनेश फोगाट मैट पर उतरेंगी।

हॉकी: पुरुषों का ब्रॉन्ज मेडल मैच सुबह सात बजे होगा। वहीं, फाइनल मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।

6 अगस्त: विनेश ला सकती हैं मेडल

रेसलिंग: विनेश फोगाट मेडल जीत सकती हैं।

बॉक्सिंग: मनीष कौशिक सेमीफाइनल बाउट खेलते नजर आ सकते हैं।

और इन खेलों में दिखेगा भारत

रेसलिंग: पदक के दावेदार बजरंग पूनिया अपना आगाज करेंगे।

हॉकी: महिलाओं का ब्रॉन्ज मेडल मैच सुबह सात बजे होगा। वहीं, फाइनल मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।

7 अगस्त: भारत के लिए होगा सबसे अहम दिन

बॉक्सिंग: सुबह-सुबह मैरीकॉम और अमित पंघाल की कैटेगरी के फाइनल मुकाबले होंगे।

रेसलिंग: दोपहर में बजरंग पूनिया की कैटेगरी का फाइनल मुकाबला।

एथलेटिक्स: शाम को नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नजर आ सकते हैं।

8 अगस्त: आखिरी दिन मनीष कौशिक से बड़ी उम्मीद

बॉक्सिंग: मनीष कौशिक की कैटेगरी का फाइनल मुकाबला होगा।

Published: 23 Jul 2021, 5:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Jul 2021, 5:00 PM IST