हालात

गुजरात बना भारत में ड्रग्स तस्करी का आसान रास्ता, अब 88 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त, एक गिरफ्तार

हाल में उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी द्वारा संचालित कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा गया था। ड्रग्स की यह खेप इतनी बड़ी थी कि देश के लाखों लोगों को नशे की अंधी गली में धकेल सकता था। हालांकि इस मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

अभी हाल ही में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से करोड़ों रुपये के ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद गुजरात पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थों की एक और बड़ी खेप जब्त की है, जिसमें 88 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का करीब 17 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। माना जा रहा है कि इस खेप को समुद्री मार्ग से राज्य में प्रवेश कराया गया था।

Published: 10 Nov 2021, 4:34 PM IST

द्वारका जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया, "अभी हम मामले की जांच कर रहे हैं और मैं केवल इतना कह सकता हूं कि द्वारका जिले की वाडीनार पुलिस ने लगभग 14-15 किलो ड्रग्स को जब्त किया है और हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा लगता है कि समुद्र के रास्ते ड्रग्स को राज्य में लाया गया है, लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

Published: 10 Nov 2021, 4:34 PM IST

पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि बरामदगी में 6.168 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (एमडी ड्रग) और 11.483 किलोग्राम हेरोइन शामिल है। जब्त की गई दवाओं की कुल कीमत 88,25,50,000 है। मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी बुधवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करेंगे।

Published: 10 Nov 2021, 4:34 PM IST

गौरतलब है कि अभी हाल ही में उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी द्वारा संचालित कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया था। ड्रग्स की यह खेप इतनी बड़ी थी कि देश के लाखों लोगों को नशे की अंधी गली में धकेलने के लिए पर्याप्त बताई जा रही थी। हालांकि, इस मामले को दबाने की भरपूर कोशिश हुई। लेकिन कांग्रेस ने लगातार इस मुद्दे को उठाया और सरकार को घेरने की कोशिश की।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 10 Nov 2021, 4:34 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Nov 2021, 4:34 PM IST

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे