हालात

गुजरात में आठ वर्षीय लड़के के HMPV से संक्रमित होने की पुष्टि; मामलों की संख्या बढ़कर तीन हुई

साबरकांठा जिलाधिकारी रतनकंवर ने कहा “सरकारी प्रयोगशाला ने शुक्रवार को पुष्टि की कि लड़का एचएमपीवी से संक्रमित है। फिलहाल उसका इलाज हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गुजरात के साबरकांठा जिले में आठ वर्षीय एक लड़के के ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में एचएमपीवी मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रांतिज तालुका के खेतिहर मजदूर परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह लड़का एक निजी प्रयोगशाला द्वारा किए गए परीक्षण में एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया था, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि के लिए उसके रक्त के नमूने एक सरकारी प्रयोगशाला भेजे थे।

Published: undefined

बच्चा वर्तमान में हिम्मतनगर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले को अब तक संदिग्ध एचएमपीवी मामला माना जा रहा था।

साबरकांठा जिलाधिकारी रतनकंवर ने कहा “सरकारी प्रयोगशाला ने शुक्रवार को पुष्टि की कि लड़का एचएमपीवी से संक्रमित है। फिलहाल उसका इलाज हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है।’’

अस्पताल के डॉक्टरों ने संवाददाताओं को बताया कि लड़का वेंटिलेटर पर है।

Published: undefined

गुजरात में एचएमपीवी का पहला मामला 6 जनवरी को तब दर्ज किया गया था जब राजस्थान से संबंध रखने वाला दो महीने का एक शिशु इस बीमारी से पीड़ित पाया गया। उसे बुखार, नाक बंद होना, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण थे। यहां एक अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

बृहस्पतिवार को अहमदाबाद शहर में 80 वर्षीय एक व्यक्ति के संबंधित वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अस्थमा से पीड़ित मरीज फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined