हालात

गुरुग्राम: पीड़ित मुस्लिम परिवार ने पुलिस और नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, सामूहिक खुदकुशी करने की दी धमकी

हरियाणा के गुरुग्राम में भीड़ द्वारा किए गए हमले के पीड़ित मुस्लिम परिवार ने सोमवार को सामूहिक रूप से खुदकुशी करने की धमकी देते हुए कई गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और स्थानीय नेताओं के प्रभाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

हरियाणा के गुरुग्राम में होली के दिन भीड़ द्वारा किए गए हमले के पीड़ित मुस्लिम परिवार ने पुलिस और स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ पीड़ित परिवार ने सामूहिक खुदकुशी करने की धमकी दी है। पीड़ित मुस्लिम परिवार ने पुलिस और स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पर एफआईआर को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं स्थानीय नेताओं के प्रभाव में पुलिस काम कर रही है और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पीड़ित परिवार ने सोमवार को सोहना के एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच में तेजी लाने की मांग की। उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे सामूहिक रूप से खुदकुशी कर लेंगे।

परिवार के एक सदस्य मोहम्मद अख्तर ने आरोप लगाते हुए कहा, “ये मामला सबके सामने है। हर कोई जानता है कि गुंडों ने जानबूझकर हमपर हमला किया। फिर भी, जिला पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है और हमलावरों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा एफआईआर वापस लेने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अभी तक करीब 35 गुंडों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।”

वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त हिमांशु गर्ग ने कहा कि हमने अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। हम किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं।

बता दें कि गुरुग्राम के भोंडसी में 21 मार्च यानी होली के दिन भारी संख्या में भीड़ ने एक मुस्लिम परिवार के सदस्यों को घर में घुसकर बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। गुंडों के द्वारा इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Published: 02 Apr 2019, 1:31 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Apr 2019, 1:31 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: राजस्थान के दौसा में सरकारी स्कूल में खाना खाने के बाद 50 छात्र बीमार, अस्पताल में कराए गए भर्ती

  • ,
  • गुजरात के भरूच में एक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो

  • ,
  • नेपाल-फ्रांस के बाद ब्रिटेन में भी बवाल! लंदन में हिंसक प्रदर्शन, टॉमी रॉबिन्सन की रैली में पुलिस-प्रदर्शनकारी भिड़े

  • ,
  • नेपाल में अंतरिम सरकार बनने के बाद सुधरे हालात, बॉर्डर खुला, वाहनों की आवाजाही शुरू, जानें सीमा पर अब कैसे हैं हालात?

  • ,
  • विष्णु नागर का व्यंग्यः देश‌ में आज ऊटपटांगवाद का दौर, हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज रहेगा मोदी जी का नाम!