हरियाणा पुलिस के ADGP पूरन कुमार को मंगलवार सुबह उनके चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास पर मृत पाया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
Published: undefined
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह के वक्त हुई। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दृश्य रिकॉर्ड होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने कथित तौर पर खुदकुशी के लिए सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया। शव मौके पर ही बरामद हुआ और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है और किसी भी किस्म का निष्कर्ष पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही निकलेगा।
Published: undefined
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरन की पत्नी, जो एक आईएएस अधिकारी हैं, इस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर मौजूद हैं। उनके न होने की वजह से परिवारिक हालात और भी जटिल दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंच कर आवश्यक कानूनी एवं फॉरेंसिक कार्रवाई आरंभ कर दी है।
Published: undefined
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आस-पास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस कई सम्भावित पहलुओं से घटना की तफ्तीश कर रही है। फॉरेंसिक टीम और अन्य विशेषज्ञों द्वारा शुरुआती जांच जारी है।
Published: undefined
पूरे पुलिस विभाग में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारी और साथियों ने उनकी ईमानदारी और करियर में निभाई गई भूमिका को याद किया है। पूरन कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी बताए जा रहे हैं और वे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। उनकी अचानक मौत से विभाग भी हैरान है।
Published: undefined
जांच कर रहे अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से अपील की है कि लोग अफवाहों पर भरोसा न करें और मामले के निष्पक्ष खुलासे तक शांति बनाए रखें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी संभावित पहलुओं की जांच की जाएगी और तथ्य सामने आने पर ही आधिकारिक जानकारी जारी की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined