हालात

जाटलैंड में अमित शाह की फ्लॉप रैली के अगले ही दिन बीजेपी को झटका, कुरुक्षेत्र सांसद का बगावत का ऐलान

बीजेपी अध्यक्ष अमितशाह की रैली के दूसरे ही दिन हरियाणा में पार्टी को जबरदस्त धक्का लगा है। बीजेपीसांसद राजकुमार सैनी ने पार्टी से अलग होने का ऐलान कर दिया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया हरियाणा में कुरुक्षेत्र सीट से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी का बगावत का ऐलान

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा के जींद में हुई कार्यकर्ताओँ की रैली को तस्वीरों में कामयाब बताते फिर रहे हैं, लेकिन उनकी रैली की असलियत वीडियो से सबके सामने आ गई है। इस बीच पार्टी को जबरदस्त धक्का लगा है। पार्टी के कुरुक्षेत्र के सासंद राजकुमार सैनी ने इस रैली के अगले ही दिन ऐलान कर दिया कि वे बीजेपी से अलग हो रहे हैं और अपनी नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने यह ऐलान भी किया कि वे अपनी अलग पार्टी बनाएंगे और 2019 के चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

यहां यह जानना जरूरी है कि राजकुमार सैनी काफी वक्त से जाट आरक्षण की मांग का विरोध करते आए हैं। इसी के चलते वे अमित शाह की रैली में भी नहीं गए थे। उन्होंने कहा था कि अमित शाह की रैली सिद्धांतों को नजरंदाज कर आयोजित की गई थी। इस रैली में अमित शाह ने कहा था कि पूरे हरियाणा में भगवा रंग चढ़ाना है। लेकिन रैली बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

Published: undefined

रैली के अगले ही दिन बगावत का ऐलान करने वाले सैनी ने साफ कहा है कि उनके इस कदम पर बीजेपी जो भी कदम उठाएगी इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता। इस बीच हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुरेश बराला ने कहा है कि इस बारे में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी दे दी गई है।

संबंधित खबरें: ‘जाटलैंड’ में फ्लॉप रही अमित शाह की रैली, खाली कुर्सियां करती रहीं लोगों का इंतजार

“त्रिपुरा में रैली कर रहे मोदीजी तक आवाज पहुंचा दो भाइयों”: कहते रहे अमित शाह, लेकिन खाली कुर्सियों से आवाज कैसे आती!

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, जांच रिपोर्ट पर कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

  • ,
  • प्लेन क्रैशः AAIB ने पायलट की भूमिका बताने वाली खबरों को किया खारिज, अंतिम रिपोर्ट तक प्रतीक्षा करने की अपील की

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच