हालात

गुरुग्राम के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन, जानें किन इलाकों में लगी पाबंदी

गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट अमित खत्री ने ने कहा कि कोरोना प्रकोप वाले क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन का किया गया है और यहां के निवासियों को केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

हरियाणा के गुरुग्राम के जिला प्रशासन ने 28 जुलाई तक के लिए शहर के कोविड-19 प्रकोप वाले क्षेत्रों की स्थिति में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। इन प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। यहां के लोगों को सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए ही अपने घरों के बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।

गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अमित खत्री ने बुधवार को सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), सिविल सर्जन और पुलिस के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद इसकी पुष्टि की। खत्री ने कहा, "प्रकोप वाले क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन का किया गया है और यहां के निवासियों को केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।"

Published: undefined

ज्यादा प्रकोप वाले क्षेत्रों की पहचान वार्ड नंबर 4 मुंडेरा, वार्ड नंबर 16 अर्जुन नगर ज्योति पार्क, मदनपुरी, वार्ड नंबर 17 रतन गार्डन और शिव पुरी, वार्ड नंबर 20 शिवाजी नगर और शांति नगर, वार्ड 21 बलदेव नगर, फेरो गांधी कॉलोनी, रवि नगर, वार्ड नंबर 22 हीरा नगर, गांधी नगर शिवाजी पार्क, वार्ड नंबर 23 हरि नगर शक्ति पार्क और वार्ड नंबर 35 डीएलएफ फेस 3 नाथूपुर के रूप में की गई है।

खत्री ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग संदिग्धों की पहचान करने के लिए रैपिड एंटीजन परीक्षणों के माध्यम से इन क्षेत्रों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू करेगा। निवासियों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा। किसी भी काम के लिए घर से बाहर निकलने पर निवासियों को हर बार थर्मल और साथ ही रोगसूचक स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined