
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी मृतका हिमानी नरवाल का दोस्त था। उसने हिमानी की हत्या उसी के घर में की थी। हत्या के बाद उसने लाश को सूटकेस में बंद कर उसे सांपला बस स्टैंड पर फेंक आरोपी दिल्ली फरार हो गया था। हरियाणा पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है। वह रोहतक का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, सचिन ने हिमानी की हत्या उसके विजयनगर वाले मकान में की थी। आरोपी ने पहले हिमानी का मर्डर किया फिर उसके शव को सूटकेस में बंद कर उसे घर से 800 मीटर दूर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया था। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined