हालात

दिल्ली में आज भी भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

आएमडी के मुताबिक, शहर के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में बारिश के आसार।
दिल्ली में बारिश के आसार। फोटो: सोशल मीडिया

देश की राजधानी दिल्ली में आज भी गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। राजधानी में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। आएमडी के मुताबिक, शहर के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

मौमस विभाग के मुताबिक, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 24.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 27 मिलीमीटर और पालम में 16.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

Published: undefined

विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से उत्तर, मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को जलभराव और यातायात जाम का सामना करना पड़ा।

दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बारिश से यातायात जाम, सड़कों पर फिसलन, बागानों, बागवानी और खेतों में खड़ी फसलों को संभावित नुकसान और कच्चे घरों, दीवारों और झुग्गी-झोपड़ियों को मामूली क्षति समेत कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति के बारे में चेतावनी जारी की है।

Published: undefined

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है। शहर में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined