हालात

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली के सुब्रतो पार्क इलाके में आउटर रिंग रोड पर जलभराव देखा गया। जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली-NCR में देर रात से जारी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Published: undefined

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली के सुब्रतो पार्क इलाके में आउटर रिंग रोड पर जलभराव देखा गया। जलभराव की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Published: undefined

बारिश को लेकर रेड अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने सुबह 5:55 बजे रेड अलर्ट जारी किया। इसमें दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों को शामिल किया गया है।

अगले दिनों और हफ्ते के आखिर तक ऐसा ही मौसम बने रहे ने की संभावना है। इससे स्वतंत्रता दिवस समारोहों में व्यवधान पड़ने की आशंका बनी हुई है।

Published: undefined

एनसीआर में भी बढ़ी मुश्कलें

दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी ऐसा ही हाल है। वहीं, गुरुग्राम में भी सुबह 5:00 से मूसलाधार बारिश हो रही है। कई इलाके पानी में डूब गए हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 10 और सेक्टर 9 इलाके में मूसलाधार बारिश के बाद भारी जलभराव देखा गया। मौसम विभाग ने सुबह 6 बजे के करीब अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Published: undefined

यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बरेली, गोंडा, शाहजहांपुर, पीलीभीत और महाराजगंज, जहां भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined