हालात

दिल्ली में भारी बारिश, पंचकुइयां रोड और मंडी हाउस समेत कई जगहों पर जलभराव, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

बारिश की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर प्रगति मैदान, राजाजी मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, और अंबेडकर स्टेडियम के आसपास के इलाकों में लोगों को ज्यादा परेशानी हुई।

फोटो: सोशव मीडिया
फोटो: सोशव मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सुबह अचानक हुई भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। बारिश की वजह से पंचकुइयां रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर प्रगति मैदान, राजाजी मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, और अंबेडकर स्टेडियम के आसपास के इलाकों में लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

Published: undefined

IMD की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग ने सुबह में ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए कहा कि अगले एक-दो घंटे में कई स्थानों पर अत्यधिक वृष्टि की संभावना बनी हुई है।

  • अगले 2 घंटे तक बारिश में तीव्रता बनी रहने की संभावना है, जिससे और अधिक जलजमाव हो सकता है।

  • अगले 4-5 दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम स्वरूप की बारिश की संभावना बनी हुई है।

  • वर्तमान तापमान आमतौर पर 35 सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 27 सेल्सियस रहा।

Published: undefined

लोगों ने परेशानी साझा की

लोगों ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानियों को साझा किया। विजय मार्गों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चलती दिखाई दीं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से बचते हुए यात्रा करने की सलाह दी है।

Published: undefined

जलभराव वाले इलाकों में प्रशासन सतर्क

वहीं, MCD ने पंचकुइयां रोड पर सतर्कता बढ़ा दी है, साथ ही जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को सक्रिय रूप से मॉनिटर किया जा रहा है। MCD और प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद हैं ताकि हालात को नियंत्रित किया जा सके।

Published: undefined

एयरलाइन्स और एयरपोर्ट की एडवाइजरी

भारी बारिश के चलते एयर इंडिया ने चेतावनी जारी की कि मौसम की वजह से उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट ने भी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति नियमित रूप से जांचकर ही घर से निकलें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined