हालात

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत, जलभराव बनी समस्या, ट्रैफिक-उड़ानों पर पड़ा असर

बारिश की वजह स कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी में देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लेकिन इस राहत के साथ कई चुनौतियां भी सामने आई हैं। सड़कों पर जलभराव, उड़ानों में देरी और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है।

Published: undefined

मौसम और तापमान पर असर

शुक्रवार की रात से बारिश हो रही है और शनिवार सुबह भी आसमान बादलों से घिरा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान लगभग 27°C और अधिकतम 36°C रहने का अनुमान है, जबकि मौसम विभाग ने तेज बारिश और गरज-बिजली की संभावना भी जताई है। अगले दिनों भी आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।

Published: undefined

बारिश से मुश्किलें भी बढ़ीं

बारिश की वजह स कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

रक्षाबंधन के मौके पर घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को इन हालातों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Published: undefined

उड़ानों पर असर

बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई है और कुछ रद्द भी कर दी गई हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Published: undefined

हवा साफ हुई, प्रदूषण में कमी

बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार आया है। AQI बेहतर (मध्यम से बेहतर श्रेणी में) हुआ है, जिससे सांस लेने में लोगों को आसानी हुई है।

Published: undefined

आगे कैसा रहेगा मौसम?

  • 13 अगस्त-    शाम-रात हल्की से मध्यम बारिश/थंडरशावर की संभावना

  • 14 अगस्त-    सुबह-दोपहर हल्की से मध्यम बारिश/थंडरशावर

Published: undefined

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि सितंबर में यह और बढ़ सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined