हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। मंडी जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि भारी बारिश के चलते ऊपरी क्षेत्रों से मलबा नीचे की ओर बहकर आ गया, जिससे कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं और जानमाल का नुकसान हुआ है।
Published: undefined
राठौर ने बताया, "करीब सुबह 4 बजे भारी बारिश हुई, जिससे कई क्षेत्रों से भारी नुकसान की खबरें मिली हैं। जेल रोड के पास मलबा गिरने की सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची, जहां दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं।"
Published: undefined
नगर आयुक्त के मुताबिक, जिस तरह से मलबा ऊपरी इलाकों से बहकर नीचे आया है, उससे बादल फटने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी मौसम विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बताए जा रहे हैं।
Published: undefined
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर जुटे हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मंडी के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित है और यातायात ठप हो गया है।
Published: undefined
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव से कई स्थानों पर खतरा बना हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined