मुंबई में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। इस बीच एक परेशान कर देने वाली घटना सामने आई है। मुंबई के भक्ती पार्क और मैसूर कॉलनी के बीच एक मोनो रेल तकनीकी वजह के चलते पुल के बीचोबीच अटक गई। बताया जा रहा है कि ये दिक्कत मोनो रेल की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद होने के कारण हुई।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि मोनो रेल अटक जाने से कई यात्री घंटों से फंसे हुए हैं। यात्रियों को इसमें से सुरक्षित बचाने की लिए कोशिश जारी है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बचाव के लिए क्रेन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई अग्निशमन विभाग के तीन वाहन घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं और यात्रियों को खिड़की के शीशे काटकर निकाला जाएगा। मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे महानगर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Published: undefined
मुंबई में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है। मूसलाधार बारिश के कारण पटरियों पर पानी जमा हो गया और मध्य रेलवे की मुख्य और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।
Published: undefined
मुंबई में हो रही बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई सेवाओं को भी प्रभावित कर दिया है। इसी बीच देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined