हालात

मानसून का इंतजार हुआ खत्म! इस राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने कहा कि केरल में 20, 21 और 22 मई को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (24 घंटे में 7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर) होने की संभावना है। इसके साथ ही 19, 20, 21 और 22 मई को केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पडऩे की भी संभावना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अगले 2 दिनों के दौरान केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिष होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस बाद की जानकारी की है। केरल में 20 मई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी (24 घंटों में 12-20 सेमी) से भारी (24 घंटों में 7-11 सेमी) बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर अत्यधिक भारी (24 घंटों में 20 सेमी) बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि केरल में 20, 21 और 22 मई को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (24 घंटे में 7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर) होने की संभावना है। इसके साथ ही 19, 20, 21 और 22 मई को केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पडऩे की भी संभावना है।

Published: undefined

इस दौरान केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की संभावना है, जिस वजह से मछुआरों को इन क्षेत्रों में मछली पकडऩे के लिए न जाने की सलाह दी गई है।

केरल और लक्षद्वीप में गुरुवार को अधिकतर जगहों पर बारिश होगी। केरल के तट पर विझिंजम से कासरगोड तक समुद्र में 3.0 से 3.1 मीटर ऊंची लहरों के उठने का पूर्वानुमान लगाया गया है, जिनकी गति फिलहाल 45-70 सेमी/ सेकेंड के बीच रहने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined