हालात

हिमाचल प्रदेश: मंडी-कुल्लू हाईवे पर फ्लैश फ्लड से तबाही, यातायात ठप

हाईवे के कई हिस्से बंद हो गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खभर नहीं मिली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पनारसा, टकोली और नगवाइन इलाकों में चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (मंडी–कुल्लू) पर फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटना हुई है। इससे न केवल सड़क पर पानी भर गया, बल्कि निर्माण ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा।

Published: undefined

फ्लैश फ्लड का असर

  • हाईवे के कई हिस्से बंद हो गए हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हुई है।

  • पुलिस के मुताबिक, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खभर नहीं मिली है।

Published: undefined

बारिश से संबंधित घटनाओं से तबाही

हिमाचल आपदा प्रबंधन (HPSDMA) ने बताया कि 20 जून से 16 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 261 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 136 मौतें बारिश संबंधित घटनाओं (फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड आदि) में हुई हैं।

Published: undefined

बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश में अब तक 313 सड़कें (जिसमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं) बंद हुई हैं। एक अनुमान के अनुसार, राज्य में अब तक हुए नुकसान की राशि ₹2,144 करोड़ से अधिक है।

Published: undefined

सरकार ने क्या कदम उठाया है?

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी में ₹100 करोड़ की राहत राशि और ₹3,000 करोड़ तक की व्यावसायिक परियोजनाओं का ऐलान किया है, ताकि आपदा प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण और राहत कार्य तेजी से शुरू हो सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined