
कुछ ही घंटों में नया साल 2026 शुरू हो जाएगा। ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला, कुल्लू-मनाली, किन्नौर, कसोल और मलाणा जैसी जगहों पर पहुंच रहे हैं, जिस वजह से पहाड़ी राज्य में अचानक से भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में हिमाचल पुलिस अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Published: undefined
इसी कड़ी में मंडी पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाईवे पर गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है, जिससे बाहर से आ रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर टूरिस्ट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से कुल्लू और मनाली की तरफ जा रहे हैं। इसलिए लोकल लोगों और टूरिस्ट दोनों की सुविधा के लिए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।
Published: undefined
इसका मकसद सिर्फ सुरक्षा नहीं है, बल्कि ट्रैफिक को सही तरीके से चलाना और सभी की यात्रा आरामदायक बनाना भी है। नेशनल हाईवे पर एक्स्ट्रा तैनाती इसलिए की गई है ताकि ट्रैफिक फ्लो बेहतर रहे। नए साल के मौके पर पर्यटकों का आगमन बहुत ज्यादा होता है और ट्रैफिक जाम का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए पुलिस ने नाके और चेकिंग के जरिए सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल दोनों सुनिश्चित किए हैं। जिले के अलग-अलग एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर भी सख्त निगरानी की जा रही है।
Published: undefined
पुलिस का कहना है कि ये सभी इंतजाम लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हैं। साथ ही पर्यटकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे नियमों का पालन करें। चाहे ट्रैफिक नियम हों या पब्लिक जगह पर व्यवहार के नियम, सभी का ध्यान रखें। इससे ना सिर्फ आपकी यात्रा आसान होगी, बल्कि लोकल लोग भी परेशान नहीं होंगे। अधिकारियों ने कहा कि मंडी में आने वाले पर्यटकों का स्वागत है और आगे कुल्लू-मनाली की यात्रा भी सुरक्षित तरीके से होगी। पुलिस की तैनाती केवल सुरक्षा के लिए नहीं है, बल्कि ट्रैफिक को स्मूथ चलाने और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए भी है। ऐसे में लोगों का सहयोग और नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined