हालात

लोकसभा में सरकार का दावा- 370 हटने के बाद घटी कश्मीर में पत्थरबाजी, लेकिन आंकड़ों ने खोल कर रख दी पोल

केंद्र सरकार दावा कर रही है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन लोकसभा में सरकार द्वारा पेश आंकड़े इस दावे को झूठा साबित करते हैं।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

मोदी सरकार के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर रिपोर्ट पेश की। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा को बताया कि 5 अगस्त से 15 नवंबर 2019 के बीच घाटी में पत्थरबाजी के कुल 190 मामले दर्ज किए गए और 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन आंकड़ों को पेश करने के साथ ही गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। लेकिन उन्हीं के दिए आंकड़े उनके बयान की सच्चाई को सामने रख देते हैं।

Published: undefined

एक सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री ने कहा, “5 अगस्त 2019 से 15 नवंबर 2019 तक पथराव या कानून-व्यवस्था से संबंधित 190 मामलों में 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 1 जनवरी 2019 से 4 अगस्त 2019 तक इस तरह के 361 मामले दर्ज किए गए थे।” इस हिसाब से देखें तो मंत्री जी द्वारा पेश आंकड़े ही बताते हैं कि जनवरी से जुलाई तक हर महीने पत्थरबाजी के औसतन 51 मामले सामने आए, जबकि अगस्त से 15 नवंबर के बीच औसतन 63 मामले दर्ज हुए।

यहां यह भी ध्यान रखने की बात है कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक दिन पहले से ही कश्मीर में तमाम किस्म की पाबंदिया लागू कर दी गई थीं। ऐसे में इन आंकड़ों की सच्चाई पर भी सवाल उठता है। लोकसभा में गृह राज्यमंत्री ने कहा कि, “जांच से पता चला है कि कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं के पीछे कई अलगाववादी संगठनों का हाथ है।“

Published: undefined

इसके अलावा किशन रेड्डी ने लोकसभा को बताया कि जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद शुर में स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम थी, लेकिन अब परीक्षाओं के दौरान छात्रों की वर्तमान उपस्थित 99.7 फीसदी है।

लेकिन जिन पत्रकारों ने इन दौरान कश्मीर का दौरा किया है, उनका कहना है कि सिर्फ परीक्षा में ही छात्र नजर आ रहे हैं, जबकि बाकी स्कूल बमुश्किल ही खुले दिखे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined