हालात

यूपी के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, बस और डंपर की टक्कर में 5 लोगों की मौत, कई घायल

बस में सवार लोग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे। यह हादसा थाना नसीरपुर के पास हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और डंपर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह बस मथुरा से लखनऊ आ रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद में ड्राइवर को नींद आ गई और बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।

Published: undefined

बस में सवार लोग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे। यह हादसा थाना नसीरपुर के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। एसपी ग्रामीण और सीओ सिरसागंज ने घटनास्थल का दौरा किया।

Published: undefined

लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों समेत बस में करीब 20 लोग सवार थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined