हालात

उपचुनाव के झटकों से कैसे उबरेगी समाजवादी पार्टी? परंपरागत वोटों में लगी सेंध, गठबंधन के साथी भी देने लगे नसीहत

महज तीन माह पहले आजमगढ़ जिले की सभी सीटों पर विजय पाने वाली समाजवादी पार्टी को लोकसभा के उपचुनाव में ढेर हो गई। कुछ ऐसी विधानसभा जहां पर पार्टी को प्रतिशत बढ़ाने में भी दिक्कतें हुई हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

आजमगढ़ और रामपुर में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी की मुसीबत बढ़ गई है। एक तो उसके परंपरागत वोटों सेंध लग गई। दूसरा गठबंधन के साथी मैदान में निकलने की सलाह दे रहे हैं। अगर ऐसा रहा तो 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। इन झटकों के बाद समाजवादी पार्टी कैसे उबरेगी इसका मंथन करना पड़ेगा।

महज तीन माह पहले आजमगढ़ जिले की सभी सीटों पर विजय पाने वाली समाजवादी पार्टी को लोकसभा के उपचुनाव में ढेर हो गई। कुछ ऐसी विधानसभा जहां पर पार्टी को प्रतिशत बढ़ाने में भी दिक्कतें हुई हैं। सदर विधानसभा में जहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी 16 हजार से अधिक वोटों से हारी थी वहां पर उपचुनाव में बीजेपी को 6500 से अधिक से बढ़त मिली है। यहां पर 70 हजार से अधिक वोटर यादव और तकरीबन 40 हजार मुस्लिम हैं। मुबारकपुर में अखिलेश कुछ नहीं कर सके। जमाली को यहां से 67 हजार से अधिक वोट मिले हैं। यहां पर मुस्लिम के अलावा दलित वोट भी मिले हैं। सगड़ी और मेहरनगर में भी भाजपा बढ़त बनाने में कामयाब रही है। इसी से आंदाजा लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी का अपने वजूद वाला वोट भी दरक रहा है।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता बताते हैं कि धर्मेद्र यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए काफी मनाना पड़ा था। वह यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। लेकिन स्वामी प्रसाद के दबाव में उन्हें वहां जाना पड़ा और हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल, 2024 में स्वामी चाहते हैं कि उनकी बेटी बदायूं से चुनाव लड़े। आजमगढ़ चूंकि मुलायम परिवार का सियासी गढ़ रहा है। इसी कारण समाजवादी पार्टी के मुखिया यहां पर अपना वर्चस्व बनाएं रखना चाहते थे इसी कारण धर्मेद्र को चुनाव मैदान में उतारा था।

Published: undefined

उधर, समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि लखनऊ के एसी कमरों से बाहर निकलकर अखिलेश गांवों में जाएं। जो गलती विधानसभा में की गयी थी। वही उपचुनाव में दोहराई गई है, जिसका खमियाजा सीट गवांकर भुगतना पड़ रहा है। आजमगढ़ में उन्हें प्रचार के लिए जाना चाहिए था।

राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव के टिकट वितरण में देरी और प्रचार में न उतारना उन्हें भारी पड़ गया। इसके बाद वह दबाव में रहे हैं। वह ज्यादा अतिउत्साह में हो गए। वह अपने गढ़ का कोर वोट संभालने में नकामयाब रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined