हालात

ICSE ने जारी किया 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ICSE 10वीं का 99.98 फीसद और 12वीं 99.76 फीसद रहा पास प्रतिशत

आईसीएसई में लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसदी के साथ पास प्रतिशत हासिल किया है। आईएससी के लिए, लड़कों का पास प्रतिशत 99.86 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.66 फीसदी रहा। यानी यहां लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों के मुकाबले अधिक है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ICSE की 10वीं और ISC के 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ICSE में इस साल 99.98% छात्र पास हुए जबकि ISC में 99.76% छात्रों ने बाजी मारी है। छात्र अपने परीक्षा के परिणाम वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर रिजल्ट पर देख सकते हैं।

Published: undefined

आईसीएसई में लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसदी के साथ पास प्रतिशत हासिल किया है। आईएससी के लिए, लड़कों का पास प्रतिशत 99.86 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.66 फीसदी रहा। यानी यहां लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों के मुकाबले अधिक है।

आईसीएसई का 10वीं का क्षेत्र वार रिजल्ट इस प्रकार रहा। उत्तर जोन में 99.97 फीसदी पास प्रतिशत, पूर्व में 99.98 फीसदी, पश्चिम जोन में 99.99 फीसदी, दक्षिण जोन 100 फीसदी और विदेशों में भी 100 फीसदी छात्र उतीर्ण हुए।

दिल्ली आईसीएसई में 12वीं के 99.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। सीआईएससीई के रिजल्ट में कक्षा 10 में देशभर में कुल 94,011 छात्र पास हुए हैं। 10वीं में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 99.76 प्रतिशत रहा है। इनमें 53.67 प्रतिशत लड़के और 46.33 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं। जबकि 0.34 फीसदी लड़के और 0.14 फीसदी लड़कियां उतीर्ण नहीं हो सके हैं।

सीआईएससीई ने देशभर के 2,19,499 छात्रों का परिणाम जारी किया है। इन 219,499 छात्रों में 1,18,846 लड़के है जो कुल या 54.14 फीसदी होते हैं। वहीं इनमें 45.86 फीसदी यानी 1,00,653 लड़कियां हैं।

यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब बोर्ड ने आईसीएसई और आईएससी के विद्यार्थियों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से इस बार आईएससीई और आईएससी के परीक्षाओं को रद्द करने और मूल्यांकन नीति के हिसाब से परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया।

Published: undefined

आईसीएसई वर्ष 2021 परीक्षा परिणाम देखने के लिए, अभ्यर्थी को वेबसाईट पर अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा। सभी परिणाम ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

सीआईसीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आईसीएसई और आईएससी के परिणाम उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आईसीएसई 10वीं के दिल्ली एनसीआर में 48 स्कूल हैं इनमें छात्रों की संख्या 5,134 है। इनमें से 5,118 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 16 छात्र असफल रहे। कुल छात्रों में लड़कों की संख्या 2,728 और लड़कियों की संख्या 2,406 है। विदेश में आईएससी 12वीं के विद्यालयों की संख्या 1125 है। यहां कुल 88,409 छात्र पंजीकृत थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined