राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हालिया बांग्लादेशी घुसपैठियों वाले बयान पर कड़ा पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने दावा किया था कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद 1971 से आए बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से निकाला जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज झा ने सवाल उठाया कि अगर राज्य में घुसपैठिए हैं, तो यह सरकार की विफलता नहीं तो और क्या है?
Published: undefined
मनोज झा ने कहा, "बीते 11 वर्षों से केंद्र में एनडीए की सरकार है और बिहार में भी लगभग दो दशकों से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार चल रही है। गिरिराज सिंह खुद भी इस सरकार का हिस्सा हैं। ऐसे में यदि राज्य में अब भी घुसपैठिए हैं, तो इसके लिए सबसे पहले वही जिम्मेदार हैं।"
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान झा ने कटाक्ष करते हुए कहा, गिरिराज सिंह का काम ही झूठ बोलना रह गया है। आम जनता को अब तक यह भी नहीं पता कि उनके पास कौन सा मंत्रालय है।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
Published: undefined
झा ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ‘राजनीतिक खिलाड़ी’ बताया गया था। उन्होंने कहा, "ईडी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर काम कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भूमिका पर भी सवाल उठाया और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि "सरकार विपक्ष को खत्म करने और 'विपक्ष-मुक्त लोकतंत्र' की ओर बढ़ रही है।"
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि "बिहार का हर नागरिक, विशेष रूप से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ खड़ा है। यह भावना अब जनमानस में स्पष्ट रूप से दिख रही है।" महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि "इस मुद्दे पर चिंता की कोई जरूरत नहीं है। समय आने पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। जनता जानती है कि हवा किस दिशा में बह रही है और उसे कौन बदल सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined