हालात

होली पर घर जाने की है तैयारी तो ध्यान दें! इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, पहले चेक करें लिस्ट, फिर बुक करें टिकट

अगर आप घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जान लीजिए कि होली से पहले रेलवे ने 4 मार्च तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें अलग-अलग रूपट पर रद्द की गई हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे लोग गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं। आम दिनों में रेल टिकट नहीं मिलता है। जाहिर है त्योहार के मौसम में टिकट मिलना और मुश्किल हो जाता है। इन सबके बीच आपके लिए जरूरी खबर है। अगर आप घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जान लीजिए कि होली से पहले रेलवे ने 4 मार्च तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें अलग-अलग रूपट पर रद्द की गई हैं। रेलवे ने बताया है कि जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक किया है, उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा।

Published: 20 Feb 2023, 9:57 AM IST

रेलवे ने मलानी से गोरखपुर रूट के लिए नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैक डब्लिंग कार्य की वजह कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है। बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों को भी 20 फरवरी के लिए रदद्द कर दिया गया है।

रेलवे के मुताबिक, डब्लिंग कार्य दालिगंज, बादशाहनगर, गोमतीनगर और माल्हौर रेलवे स्टेशन पर डब्लिंग का काम जारी है। यह स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ और गोरखपुर मंडल में पड़ते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Published: 20 Feb 2023, 9:57 AM IST

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

  • ट्रेन नंबर 05492: मलानी-सीतापुर एक्सप्रेस (मार्च 1 तीन मार्च 3)

  • ट्रेन नंबर 05085 MLN-LJN एक्सप्रेस (मार्च 1 से मार्च 3)

  • ट्रेन नंबर 05086 LJN-MLN एक्सप्रेस (मार्च 1 से मार्च 3)

  • ट्रेन नंबर 05491 मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस (1 मार्च से 3 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस (20, 24, 27 फरवरी, 01 और 03 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 22532 मथुरा छपरा एक्सप्रेस (20, 24, 27 फरवरी, 01 और 03 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 15010 मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस (फरवरी 21- मार्च 4)

  • ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस (फरवरी 20 से मार्च 3)

  • ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस (20 फरवरी से 4 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस (20 फरवरी से 3 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस (26 फरवरी से 2 मार्च)

Published: 20 Feb 2023, 9:57 AM IST

इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

  • ट्रेन नंबर 05087 मैलानी से दलिगनी एक्सप्रेस (1 से 3 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (21 फरवरी से 03 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (20 फरवरी से 02 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (25 फरवरी 2023)

  • ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन (20 फरवरी से 02 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 02570 दरभंगा स्पेशल ट्रेन (21 फरवरी से 03 मार्च)

  • ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (27 फरवरी से 02 मार्च, 2023)

  • ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (28 फरवरी)

Published: 20 Feb 2023, 9:57 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Feb 2023, 9:57 AM IST