हालात

अखलाक लिंचिंग केस: BJP के पूर्व MLA संगीत सोम भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार, 800 रुपये का लगा जुर्माना

अखलाक की लिंचिंग के बाद बीजेपी के तत्कालीन विधायक संगीत सोम ने बिसाहड़ा में भड़काऊ भाषण दिया था। धारा 144 लगने के बावजूद संगीत सोम बिसाहड़ा पहुंचे थे और उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। इसी मामले में अदलात ने संगीत सोम को दोषी करार दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 7 साल पहले हुए अखलाक की मॉब लिंचिंग से जुड़े एक मामले में गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने अहम फैसला सुनाया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिया है। साथ ही कोर्ट ने संगीत सोम पर जुर्माना भी लगाया है। संगीत सोम पर 800 रुपये का जुर्माना लगा है।

Published: 14 Oct 2022, 11:06 AM IST

संगीत सोम पर आरोप क्या था?

अखलाक की लिंचिंग के बाद बीजेपी के तत्कालीन विधायक संगीत सोम ने बिसाहड़ा में भड़काऊ भाषण दिया था। धारा 144 लगने के बावजूद संगीत सोम बिसाहड़ा पहुंचे थे और उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। इसी मामले में अदलात ने संगीत सोम को दोषी करार दिया है।

Published: 14 Oct 2022, 11:06 AM IST

अखलाक की कब हुई थी लिंचिंग?

28 सितंबर, 2015 को गोहत्या के शक में भीड़ ने अखलाक की लिंचिंग कर दी थी। अखलाक की लिंचिंग के बाद इस मामले की जांच करते हुए 24 दिसंबर 2015 को नोएडा पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले के मुख्य आरोपी विशाल राणा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से 31 जुलाई 2017 को जमानत मिल गई थी। 12 फरवरी 2021 को जिला अदालत ने सभी 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे।

Published: 14 Oct 2022, 11:06 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Oct 2022, 11:06 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार