हालात

खंभे से बांधकर तबरेज की भीड़ ने घंटों की थी पिटाई, अब पुलिस कह रही हत्या का कोई दोषी नहीं

तबरेज केस के वकील अल्ताफ हुसैन पुलिस की जांच पर पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। उन्होंने इसे लेकर 31 अगस्त को कोर्ट में एक विरोध याचिका भी दाखिल की थी। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए ‘कार्डियक अरेस्ट’ शब्द का इस्तेमाल कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंड के सरायकेला में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए तबरेज अंसारी के मामले में चौंका देने वाली बात सामने आई है। अब चार्जशीट से हत्या का आरोप हटा लिया गया है। पुलिस ने 29 जुलाई को इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।

तबरेज केस के वकील अल्ताफ हुसैन ने ‘द क्विंट’ से बात करते हुए कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दिखाया गया है कि तबरेज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। भीड़ द्वारा पिटाई करने की वजह से तबरेज के सिर पर घाव बन गया था। ऐसे में यह कैसे कहा जा सकता है कि तबरेज की मौत दिल का दौरा पड़ने से ही हुई थी।”

Published: undefined

इस मामले में जांच अधिकारी का दावा है कि तबरेज की मौत दिल का दौरान पड़ने की वजह से हुई थी। जांच अधिकारी ने इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा इस मामले में जांच रिपोर्ट का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि दो डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है।

तबरेज केस के वकील अल्ताफ हुसैन पुलिस की जांच पर पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। उन्होंने इसे लेकर 31 अगस्त को कोर्ट में एक विरोध याचिका भी दाखिल की थी। उनका कहना है कि पुलिस अपनी लापरवाही को छिपाने के साथ आरोपियों को बचाने के लिए ‘कार्डियक अरेस्ट’ शब्द का इस्तेमाल कर रही है।

वहीं, इस मामले में ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के वकील अमन खान का कहना है कि इस मामले में यह कहना कि तबरेज की मौत सिर्फ कार्डियक अरेस्ट से हुई, यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट से हत्या की धारा 302 को हटाने के लिए पुलिस के पास कोई आधार नहीं है।

Published: undefined

ये है पूरा मामला:

झारखंड के सरायकेला में 17 जून को तबरेज अंसारी पर भीड़ ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वे अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। चोरी के शक में भीड़ ने तबरेज अंसारी को खंभे से बांध दिया था और जमकर पिटाई की थी। भीड़ ने उनके साथ कई घंटों तक मारपीट की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल तबरेज को जिला अस्पताल लेकर गई थी। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने पुलिस को इस बात की मंजूरी दे दी थी कि वे तबरेज को ले जा सकते हैं। चार दिन बाद जब तबरेज अंसारी की हालत बिगड़ गई तो उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद उफान पर गंगा नदी, ऋषिकेश-हरिद्वार के घाटों को कराया गया खाली

  • ,
  • कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

  • ,
  • बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

  • ,
  • महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित, राहत-बचाव कार्य जारी

  • ,
  • डायमंड लीग फाइनल: गोल्ड से फिर चुके नीरज चोपड़ा, 91.51 मीटर थ्रो के साथ जूलियन वेबर ने जीता खिताब