कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह, बाबासाहेब डॉ अंबेडकर जी का अपमान करते हैं और बीजेपी शासित राज्यों में वही वंचित-विरोधी मानसिकता दोहराई जा रही है।
Published: undefined
पिछले दो दिनों में -
1. मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी जाती है।
2. ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा जाता है।
3. हरियाणा के भिवानी में दलित छात्रा को BA परीक्षा की फीस न भर पाने पर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है।
4. महाराष्ट्र के पालघर में एक आदिवासी गर्भवती महिला को ICU की तलाश में 100 किलोमीटर जाना पड़ता है और उसकी मृत्यु हो जाती है।
5. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 3 दलित परिवार पलायन के लिए मजबूर कर दिए जाते हैं क्योंकि उनपर जातिसूचक हमले होते हैं और पुलिस मौन रहती है।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि ये जगज़ाहिर है कि मोदी सरकार के संविधान-विरोधी राज में दलित, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के ख़िलाफ़ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। जो गरीब हैं, वंचित हैं वो मनुवाद का दंश झेल रहें हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दलित-आदिवासी महिलाओं व बच्चों के ख़िलाफ़ हर घंटे एक अपराध होता है, और NCRB के मुताबिक़ ये आंकड़े 2014 से दोगुने हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी 140 करोड़ भारतीयों के संवैधानिक अधिकारों का हनन नहीं होने देगी और BJP-RSS की संविधान-विरोधी सोच का मुक़ाबला करती रहेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined