दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे की मार और बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया दिखा। विजिबिलिटी जीरो हो गई, जिसका असर सड़क यातायात पर देखे को मिला। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम था। इस बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
घने कोहरे का असर ट्रेनों और उड़ानों पर भी पड़ा है। भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Published: 10 Jan 2025, 8:41 AM IST
दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स डीले हो गई हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पर आज सुबह 4 बजे से ही शून्य दृश्यता है, जिससे उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ है। आईजीआई एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से अपील की कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी के संपर्क करें।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह 6 बजे एक विज्ञप्ति में कहा कि घने कोहरे के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। लो विजिबिलिटी की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। फ्लाइटराडार24 के अनुसार, औसत 41 मिनट की देरी हुई।
Published: 10 Jan 2025, 8:41 AM IST
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज दिल्ली में न्यूनतम 6 डिग्री तक और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शनिवार और रविवार को दिल्ली में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ ही स्मॉग की चादर भी छाई हुई है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सुबह 6 बजे के अपडेट के अनुसार, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया।
Published: 10 Jan 2025, 8:41 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jan 2025, 8:41 AM IST