हालात

बड़ी खबर LIVE: तालिबान कमांडरों ने अफगान राष्ट्रपति भवन पर कब्जा किया, अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ भागे

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं। तालिबान के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि तालिबान कमांडरों नेअफगान राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हवाई अड्डे सहित काबुल में सुरक्षा स्थिति तेजी से बदल रही है, हवाईअड्डे में आग लगने की खबरें हैं: अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास

अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में शांति है, मुझे लगता है कि यह नया तालिबान है जो महिलाओं को काम करने देगा: रिजवानुल्ला अहमदजई, अफगान राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार

दिल्ली: अफगानिस्तान में स्थिति वास्तव में खराब है: पख्तिया प्रांत के सांसद सैयद हसन पख्तियावा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 1 जुलाई से राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 11% की बढ़ोतरी की घोषणा की

तालिबान कमांडरों का कहना है कि उन्होंने अफगान राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है: रॉयटर्स

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 20 सितंबर को मध्यावधि चुनाव की घोषणा की: एएफपी

अशरफ गनी का टीम गद्दार है उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के साथ गद्दारी की है, लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे: काबुल से दिल्ली पहुंचने के बाद जमील करज़ई, अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व सांसद

वाराणसी:  गंगा खतरे के निशान को पार करते ही कई मंदिर, घाट डूबे

IPS अधिकारी पीके अग्रवाल होंगे हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक

जम्मू-कश्मीर: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे लाइटों से जगमग हुआ श्रीनगर का लाल चौक पर घंटाघर

Ind vs Eng 2nd Test : चाय तक भारत का स्कोर 105-3, पुजारा-रहाणे क्रीज पर

मध्य प्रदेश: इंदौर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसा

अफगानिस्तान से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की उड़ान AI244 दिल्ली में उतरी

लूट की घटनाओं को रोकने के लिए हम काबुल में घुसेंगे, पुलिस ना डरे: तालिबान

महाराष्ट्र में कोरोना के 4797 नए मामले, बीते 24 घंटे में 130 मरीजों की मौत

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़ ताजिकिस्तान गए: रॉयटर्स

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगान मिशन को 'सफल' बताया, काबुल और साइगॉन के बीच तुलना को खारिज किया

कर्नाटक में कोरोना के 1431 नए मामले, बीते 24 घंटे में 1611 मरीज ठीक हुए, 21 की मौत

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा- सूत्रों के हवाले से TOLO news

75वां स्वतंत्रता दिवस: पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट हुआ

श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त, गोपाल बागले ने कोलंबो में इंडिया हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 अगस्त से केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के 3 दिवसीय दौरे पर होंगे

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक विजेता पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

अमृतसर: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में महिलाओं के एक समूह ने नृत्य किया

एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल से 129 यात्रियों के साथ उड़ान भर रही है, दिल्ली करेगी लैंड

केरल में कोरोना के 18582 नए केस, बीते 24 घंटे में 102 की मौत

गोवा में कोरोना कर्फ्यू 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

म्मू-कश्मीर: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित घंटाघर पर लोगों ने आज़ादी का जश्न मनाया

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में बाढ़ प्रभावित इलाकों मेंलोगों को मदद पहुंचा रही NDRF की टीम

यूके के पोर्ट्समाउथ में तैनात आईएनएस ताबर पर तिरंगा फहराया गया

अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की उड़ान की सुरक्षा और बोर्डिंग प्रक्रिया चल रही है, यात्रियों को लेकर आज रात दिल्ली लौटेगी फ्लाइट: सूत्र

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1506 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत

दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पटपड़गंज में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया

अगले कुछ दिनों' में अफगानिस्तान में सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण चाहता है तालिबान: एएफपी

कनाडा: भारतीय समुदाय ने कल पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अधिकारों के हनन को लेकर टोरंटो में पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा आयोजित 'हाई टी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया

यूएई की फ्लाईदुबई सोमवार से काबुल की उड़ानें निलंबित करेगी: रॉयटर्स

सिक्किम: ITBP के जवानों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुडोंगमार झील के पास स्वतंत्रता दिवस मनाया

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलने पहुंचे पीयूष गोयल समेत कई मंत्री

तालिबान के काबुल में घुसते ही दिल्ली में रहने वाले अफगान नागरिक अपने परिवार, दोस्तों के लिए चिंतित हैं

तालिबान को सत्ता सौंप रही अफगान सरकार, अली अहमद जलाली को नए अंतरिम प्रमुख के रूप में नियुक्त किया जाएगा

अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सरकारी बलों से राजधानी काबुल में कानून व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया: एएफपी

Ind vs Eng 2nd Test : टीम इंडिया को बड़ा झटका, 'हिटमैन' रोहित सस्ते में आउट

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण त्रिपुरा में टीएमसी सांसद के काफिले पर हमला किया: डोला सेना का आरोप

दिल्ली में कोरोना के 53 नए केस, बीते 24 घंटे में 18 मरीज ठीक हुए

IND vs ENG: दूसरी पारी में भारत को पहला झटका, केएल राहुल 5 रन पर आउट

हरियाणा: जींद के उचाना कलां में किसानों ने निकाली तिरंगा ट्रैक्टर परेड

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

महाराष्ट्र: कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगे हुए यात्रियों के लिए आज से मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू हुई

लद्दाख: लेह में उपराज्यपाल आर के माथुर ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

जम्मू-कश्मीर में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर के हरि पर्वत किले पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया

जम्मू-कश्मीर में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर के हरि पर्वत किले पर 100फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,"ये ऐतिहासिक अवसर है कि जम्मू-कश्मीर व श्रीनगर के निवासियों,आर्मी,जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मिलकर 100फीट ऊंचा तिरंगा जम्मू-कश्मीर को समर्पित किया है।"

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

पंजाब: किसानों ने अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा से गोल्डन गेट तक मार्च निकाला 

अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मानी हार, कुछ देर में अली अहमद जलानी को सौपेंगे सत्ता!

अफगानिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान के सामने अपनी हार मान ली है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में अली अहमद जलानी को अशरफ गनी सत्ता सौपेंगे।

टोलो न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री अब्दुल सत्तार मिर्जकवाल ने कहा, "काबुल पर हमला नहीं होगा, सत्ता परिवर्तन शांतिपूर्वक ढंग से होगा।" उन्होंने कहा कि काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी फोर्स की है।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू आज वरिष्ठ मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

हरियाणा: जींद के उचाना कलां में किसानों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली 

सीबीआई ने धनबाद जज हत्याकांड के साजिशकर्ताओं के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की

दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया

राजस्थान के अलवर में एक ट्रॉले और कार की टक्कर हो जाने से 5 लोगों की मौत

राजस्थान के अलवर में एक ट्रॉले और कार की टक्कर हो जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। लक्ष्मनगढ़ के डीएसपी ने बताया,''घटना 5:30 के करीब हुई थी। गाड़ी में 8 लोग सवार थे। ये गाड़ी ट्रॉले से टकरा गई जिसमें मौके पर ही 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी घुसे तालिबानी, देश के बॉर्डर पर भी किया कब्जा

अफगानिस्तान में तालिबान लगातार कब्जा जमाता चला जा रहा है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दस्तक दे दी है। न्यूज एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक, तीन अफगान अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि तालिबानी काबुल की सीमाओं में दाखिल हो गए हैं। इससे पहले तालिबान ने सभी बॉर्डर क्रासिंग को कब्जे में ले लिया है।

तालिबान की तरफ से बयान भी आया है। बयान में इसमें कहा गया है कि तालिबान काबुल पर 'ताकत के बल पर' कब्जा नहीं करना चाहता। आगे कहा गया है कि वे सबकुछ ट्रांजिशन फेज (सत्ता परिवर्तन) से चाहते हैं। अगर सत्ता परिवर्तन आराम से हो जाता है तो किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं किया जाएगा।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया  

स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई दी

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई दी।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एम.एम.नरवणे और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह भी मौजूद रहे।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

27 सितंबर से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा: सीएम केजरीवाल

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने स्वतंत्रता दिवस पर लेह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

दिल्ली: पुलिस कमिश्नर राकेश आस्थाना ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाजीपुर बॉर्डर पर तिरंगा फहराया।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

देश में फिटनेस और खेल को लेकर एक जागरुकता आई है: पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, “जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं उसमें एक खेल भी है। जीवन में संपूर्णता के लिए खेलकूद होना बहुत आवश्यक है। अब देश में फिटनेस और खेल को लेकर एक जागरुकता आई है। इस बार ओलंपिक में भी हमने देखा है। ये बदलाव हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट हैं।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

सैनिक स्कूल में लड़कियों का भी एडमिशन: पीए मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे कई गुजारिश मिलीं कि बेटियां भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर बेटियों को एडमिशन देने का फैसला लिया गया था। अब देश के सभी सैनिक स्कूलों में बेटियों का भी एडमिशन हो सकेगा। इन्हें बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

पीएम मोदी ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा

देश को संबेधित करते हुए पीएम मोदी ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में यह भारत की नई प्रगति होगी, भारत इससे आत्मनिर्भर बनेगा। इससे ग्रीन जॉब के लिए अवसर खुलेंगे।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नहीं किया जिक्र

लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीए मोदी ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर एक शब्द नहीं बोला। ना ही उन्होंने उन किसानों का जिक्र किया जिन्होंने इस आंदोलन के दौरान आपनी जान गंवा दी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के छोटे किसानों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा, “छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा। उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

लाल किले से पीएम मोदी बोले- ‘75 सप्ताह में चलेंगी 75 वंदेभारत ट्रेनें’

लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के ‘75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें’ देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी। आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना

पीएम मोदी ने कहा, “सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

देश के हर गरीब व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना भी सरकार की प्राथमिकता: पीएम मोदी

पीएम मीद ने कहा, “जब सरकार यह लक्ष्य बनाकर चलती है कि हमें समाज की आखिरी पंक्ति में जो व्यक्ति खड़ा है उस तक पहुंचना है तो न कोई भेदभाव हो पाता है न ही भ्रष्टाचार की गुंजाइश रहती है। देश के हर गरीब व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना भी सरकार की प्राथमिकता है।”

पीएम ने कहा, “सरकार अपनी अलग अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, फोर्टिफाई करेगी। गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी। राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मिल में बालकों को मिलने वाला चावल हो वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएग।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है।”

उन्होंने कहा, “हमें अभी से जुट जाना है। हमारे पास गंवाने के लिए एक पल भी नहीं है। यही समय है, सही समय है। बदलते हुए युग के अनुकूल हमें भी अपनेआप को ढालना होगा। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुट चुके हैं।”

पीएम ने कहा, “आज सरकारी योजनाओं की गति बढ़ी है और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है। पहले की तुलना में हम तेजी से आगे बढ़े लेकिन सिर्फ यहां बात पूरी नहीं होती। अब हमें पूर्णता तक जाना है। आज हम गौरव से कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम भारत में चल रहा है। हम 54 करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुके हैं।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू, सरदार पटेल और बाबा साहेब का देश ऋणी: पीएम मोदी  

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है।”

पीएम ने आगे कहा, “हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा। यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा जब हम आजादी की शताब्दी मनाएंगे, नए भारत के सृजन का ये अमृत काल है। इस अमृत काल में हमारे संकल्पों की सिद्धि हमें आज़ादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी, गौरवपूर्ण रूप से ले जाएगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “अमृतकाल का लक्ष्य है भारत और भारत के नागरिकों के लिए समृद्धि के नए शिखरों का आरोहण। एक ऐसे भारत का निर्माण जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो। एक ऐसे भारत का निर्माण जहां नागरिकों के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दे।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

हमें गर्व है कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “सोचिए अगर भारत के पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो क्या होता, पोलियो की वैक्सीन भारत को मिलने में कितना वक्त लग गया था। लेकिन आज हमें गर्व है कि सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुके हैं। कोविन जैसी ऑनलाइन व्यवस्था, डिजिटल सर्टिफिकेट की व्यवस्था सबको आकर्षित कर रहा। भारत में जिस तरह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर गरीब का चूल्हा जलते रखा है, वह काफी बड़ी बात है।”

पीएम ने कहा, “कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं।”

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

पीएम मोदी ने ताली बजाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया

ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों का पीएम मोदी ने ताली बजाकर स्वागत किया। पीएम ने कहा कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले हमारे खिलाड़ियों ने सिर्फ हमारा दिल ही नहीं जीता बल्कि देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरणा दी है।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, थोड़ी देर में संबोधन

देशभर में 75वें स्‍वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहरा दिया है। लाल किले पर झंडा फहराने से पहले राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

लाल किला पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में फहराएंगे तिरंगा झंडा

देशभर में आजादी का जश्न, राजघाट पर पीएम मोदी ने बापू के किया नमन

देशभर में 75वें स्‍वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर करीब साढ़े सात बजे तिरंगा झंडा फहराएंगे। इसके बाद वह देश को संबोधित करेंगे। सबकी निगाहे पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी हुई हैं। आखिर इस महामारी के दौरा में वह राष्ट्र से क्या कहेंगे। लाल किले पर झंडा फहराने से पहले राजघाट पहुंच कर पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Aug 2021, 7:19 AM IST