बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला जारी है। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने आज भी संसद भवन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस, आजरेडी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं, जिनकी मौजूदगी ने इस मुद्दे को और अधिक वजन दिया। नेताओं ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे, जिन पर लिखा था, “SIR- लोकतंत्र पर हमला है।"
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "वे देश के लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं। उनके अपने सदस्य भी कह रहे हैं कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र पर हमला है।"
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, "तीन दिन से विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक स्पष्ट नहीं किया कि क्या SIR पर चर्चा होगी या नहीं। वे चुप हैं, और लोगों के मताधिकार को छीन रहे हैं।"
Published: undefined
इस दौरान कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "SIR एक गंभीर मुद्दा है। चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं, बल्कि एक पार्टी का कार्यालय बनकर रह गया है। उसे अपने भीतर झांकना चाहिए और पूर्व चुनाव आयुक्तों के कामकाज से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने कभी किसी की गुलामी नहीं की।"
Published: undefined
इंडिया गठबंधन का कहना है कि SIR के जरिए वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की जा रही है, ताकि बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके। विपक्ष की मांग है कि इस मुद्दे पर संसद में तत्काल चर्चा कराई जाए और चुनाव आयोग अपनी भूमिका स्पष्ट करे।
सरकार और चुनाव आयोग की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे राजनीतिक हलकों में असंतोष और भी गहराता जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined