हालात

दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक, 16 राजनीतिक दलों ने PM मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों ने सरकार को जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया था। हमारी मांग थी कि एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाए, जिसके माध्यम से हम हमारी सेनाओं का धन्यवाद कर सकें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि 16 राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर संयुक्त रूप से एक विशेष संसद सत्र की मांग की है।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों ने सरकार को जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया था। हमारी मांग थी कि एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाए, जिसके माध्यम से हम हमारी सेनाओं का धन्यवाद कर सकें और सरकार इस पूरे मामले पर अपनी बात रख सके।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम चाहते थे सरकार 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर अमेरिका द्वारा सीजफायर की घोषणा, पाकिस्तान को वैश्विक तौर पर अलग करने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखें और रणनीतिक चर्चा करें।

उन्होंने कहा कि जब सरकार दूसरे देशों में अपनी बात रख रही है तो देश की संसद में भी यह सारी बातें रखी जाए, क्योंकि देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाएं संसद से जुड़ी हुई है। आज इस पत्र के माध्यम से सभी दलों के नेताओं ने इस मांग को दोहराया है।

Published: undefined

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री को जो पत्र लिखा है, उस पर 16 राजनीतिक दलों के हस्ताक्षर हैं। यह कोई सामान्य पत्र नहीं है। विपक्ष जनता की आवाज है। हम चाहते हैं कि देश में अब तक जो कुछ भी हुआ है, उस पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाए। अगर राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर आप युद्ध विराम कर सकते हो, तो आप विपक्ष के बार-बार अनुरोध के बाद भी विशेष सत्र क्यों नहीं बुला रहे? क्या हमें विशेष सत्र बुलाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के पास जाना पड़ेगा?

Published: undefined

वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 दिनों में 13 बयान दिए और उन बयानों से भारत की भावनाएं आहत हुई हैं। एक समुदाय और एक राष्ट्र के तौर पर हम आहत हैं और इसके लिए संसद बुलाई जाती है। यह पक्ष और विपक्ष का मामला नहीं है, यह जवाबदेही का मामला है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined