हालात

संसद में फिर गरजा 'इंडिया गठबंधन', कहा- बिहार में SIR के नाम पर की जा रही लोकतंत्र की हत्या

संसद परिसर में हुए प्रदर्शन में नेताओं ने SIR चिन्हित पोस्टरों को फाड़कर अपना विरोध दर्ज किया और चुनाव आयोग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia 

बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ संसद परिसर में आज भी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि JDU-BJP सरकार चुनाव आयोग की मिलीभगत से गरीबों, दलितों और वंचितों के वोट हटा रही है, ताकि जनादेश को प्रभावित किया जा सके। इसे उन्होंने "लोकतंत्र की हत्या" और "संवैधानिक अधिकारों की लूट" बताया।

Published: undefined

SIR के नाम पर वोट चोरी के आरोप

इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत बिहार में जानबूझकर वोटों की सफाई की जा रही है, और इस प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूरी तरह अभाव है। संसद परिसर में हुए प्रदर्शन में नेताओं ने SIR चिन्हित पोस्टरों को फाड़कर अपना विरोध दर्ज किया और चुनाव आयोग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया, "मोदी सरकार चाहती है कि सिर्फ प्रभावशाली लोग वोट दें और गरीबों, दलितों, पिछड़ों के वोट कट जाएं। यह संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और नेहरू जी के दृष्टिकोण के खिलाफ है। SIR अब पूरे देश में लागू करने की बात हो रही है, जो खतरनाक संकेत है।"

Published: undefined

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हम लंबे समय से वोटर लिस्ट की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार और चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहे। ये लोकतंत्र है-हर पार्टी को जानकारी का समान अधिकार है। यह पारदर्शिता क्यों नहीं दी जा रही?"

Published: undefined

विपक्ष की मांग, तुरंत रोका जाए SIR

इंडिया गठबंधन का कहना है कि जब तक इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही नहीं लाई जाती, तब तक SIR को रोका जाए। साथ ही हर पार्टी को वोटर लिस्ट की सार्वजनिक और डिजिटल एक्सेस दी जाए, ताकि किसी भी तरह की गुप्त वोट हेराफेरी पर अंकुश लगाया जा सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined