हालात

देश में कोरोना ने ध्वस्त किए सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा नए केस, 1341 लोगों की गई जान

देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,45,26,609 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे 1,341 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,75,649 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,45,26,609 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे 1,341 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,75,649 हो गई है।

Published: 17 Apr 2021, 9:47 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर 16,79,740 हो गए हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 87.23 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 11.56 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.21 फीसदी रह गई है। वहीं, डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है। देश में अब तक कुल 11,99,37,641 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 17,996 बढ़कर 6,39,642 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 45,335 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,04,391 पहुंच गई है, जबकि 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,551 हो गया है।

Published: 17 Apr 2021, 9:47 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Apr 2021, 9:47 AM IST