हालात

देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 51 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 627 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं और 627 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान 3,47,443 लोग रिकवर हुए। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21,05,611 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया HP

देश में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण का मामला आना जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं और 627 मरीजों की मौत हो गई। इसी दौरान 3,47,443 लोग रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21,05,611 हो गई है। देश में फिलहाल संक्रमण दर 15.88 फीसदी है।

Published: 28 Jan 2022, 9:02 AM IST

24 घंटे में देशभर में 57 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 164.44 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 57 लाख 35 हजार 692 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 164 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो लाख 51 हजार 209 नए मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 21 लाख पांच हजार 611 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 5.18 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 15.18 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में तीन लाख 47 हजार 443 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.60 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख 82 हजार 307 कोविड परीक्षण किए गये हैं, जिसके साथ ही कुल कोविड परीक्षणों की संख्या 72 करोड़ 37 लाख 48 हजार 555 हो गयी।

Published: 28 Jan 2022, 9:02 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Jan 2022, 9:02 AM IST