हालात

भयावह हो रहा कोरोना! 24 घंटे में 4,435 नए मामले दर्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार के पार

देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23 हजार 91 हो गई है। वहीं कोरोना से देश में अब तक 53 हजार 916 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image 

देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4435 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23 हजार 91 हो गई है।

Published: undefined

आपको बता दें, करीब 23,091 मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

Published: undefined

कोरोना से देश में अब तक 53 हजार 916 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4 करोड़ 41 लाख 79 हजार 712 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. पिछले दिन कोरोना के एक लाख 31 हजार 86 टेस्ट किए गए। इससे पहले मंगलवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले थे। महामारी से 11 और लोगों की मौत हो गई थी। तब केरल में पांच, महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली, कर्नाटक व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से जान गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined