हालात

कोरोना का कहर! देश में कोविड ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड! 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा नए केस, 513 लोगों की मौत

देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हो गई। इसी 24 घंटे में 513 नई मौतों भी हुई हैं। देश में कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 हो गई है। डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन संक्रमतों की संख्या में उछाल देखने को मिल रही है। देश में कोरोना ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 93,249 नये मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं तथा देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े पांच फीसदी से अधिक हो गई है।

Published: 04 Apr 2021, 10:13 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,249 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 60,048 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,29,289 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,91,597 हो गये हैं। इसी अवधि में 513 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गई है।

Published: 04 Apr 2021, 10:13 AM IST

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गयी है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।

Published: 04 Apr 2021, 10:13 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 04 Apr 2021, 10:13 AM IST