हालात

रेलवे ने अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव, केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग

जानकारी के मुताबिक, 15 मिनट की अवधि खत्म होने के बाद ट्रैवल एजेंट भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। हालांकि, रेलवे काउंटर से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा और यह पहले की तरह जारी रहेगी। रेलवे ने इसे लागू करने के लिए तकनीकी तैयारी शुरू कर दी है।

रेलवे ने अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव, केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग
रेलवे ने अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव, केवल आधार प्रमाणित यूजर्स ही कर सकेंगे बुकिंग फोटोः IANS

रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब 1 अक्टूबर से किसी भी ट्रेन की जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार से वेरीफाइड यूजर्स ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। पहले यह नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर लागू था, लेकिन अब इसे सभी जनरल रिजर्वेशन टिकटों के लिए लागू किया जा रहा है।

Published: undefined

रेलवे का कहना है कि यह कदम आम यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। इससे फर्जी बुकिंग और टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी। देश के सभी राज्यों में यह बदलाव प्रभाव डालेगा, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह सुधार यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा।

Published: undefined

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15 मिनट की अवधि खत्म होने के बाद ट्रैवल एजेंट भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। हालांकि, रेलवे काउंटर से टिकट लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा और यह पहले की तरह जारी रहेगी। रेलवे ने इस बदलाव को लागू करने के लिए तकनीकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नया सिस्टम सुचारू रूप से काम करे।

Published: undefined

साथ ही, सभी अधिकारियों को नए नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। जिन शहरों से रोजाना हजारों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं, यह बदलाव यात्रियों के लिए राहत और चुनौती दोनों ला सकता है। आधार वेरिफिकेशन से पहले जिन लोगों ने अपना अकाउंट अपडेट नहीं किया, उन्हें जल्द से जल्द ऐसा करना होगा। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आधार लिंक करें, ताकि टिकट बुकिंग में दिक्कत न हो।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined